iPhone 14 आनेवाली 7 सितंबर को लॉन्च हो रहा है और इससे पहले नए कुछ फीचर्स सामने आए हैं। आईफोन 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के अलावा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।

iPhone 14 इस महीने में ही लॉन्च होने वाला है और इससे जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स रोज सामने आ रही हैं। कंपनी ने इसके लॉन्च के लिए 7 सितंबर, 2022 का दिन चुना है, जिसमें नए आईफोन के अलावा दूसरे डिवाइसेज भी लॉन्च होंगे। नए लीक्स में आईफोन 14 के दो कमाल के फीचर्स सामने आए हैं, जो यूजर्स का अनुभव हमेशा के लिए बदल देंगे।
इस साल ऐपल आईफोन 14 सीरीज में चार मॉडल्स शामिल कर सकती है। इनमें आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स के अलावा चौथा आईफोन 14 मैक्स या आईफोन 14 प्लस मॉडल शामिल होगा। कंपनी अपने कुछ मॉडल साइज वाले मिनी आईफोन को बंद करने जा रही है। नए डिवाइसेज को परफॉर्मेंस के अलावा डिजाइन से जुड़े कुछ अपडेट्स भी मिलने वाले हैं और इसकी लाइव इमेज भी लीक हुई है।

इस सीरीज में काफी बड़ा बड़ा बदलाव यह किया गया है की यह सेटेलाइट पर काम करेगा। आईफोन 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ यूजर्स को ऐसे हिस्सों में भी कनेक्टिविटी मिलती रहेगी, जहां सेल्युलर नेटवर्क नहीं पहुंचता। ऐपल आईफोन 13 में ही यह फीचर देने वाली थी, लेकिन तकनीकी वजहों से इसे नही दिया गया था।
इस सीरीज में अब आईफोन यूजर्स को फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने जा रहा है और नए डिवाइस 30W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकते हैं। हालांकि, इस फीचर को केवल प्रो मॉडल्स को दिया जा सकता है। बाकी तो आनेवाला समय ही सबकुछ बता सकता है।

आईफोन 14 की एक क्लिप भी लीक हुई है, जिसमें पता चला है कि इस बार नॉच के बजाय यूजर्स को स्क्रीन पर दो कटआउट देखने को मिलेंगे। इनमें से एक में सेल्फी कैमरा और दूसरी में फेस ID सिस्टम होगा। यह डिजाइन केवल आईफोन 14 मॉडल्स में मिल सकता है। यूजर्स को एक नए फंक्शन के साथ दोनों कटआउट्स के बीच की जगह को ब्लैक करने का विकल्प मिलेगा, जिससे स्क्रीन पर पिल-शेप का केवल एक कटआउट नजर आए। यानी कि कई साल लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ऐपल यूजर्स को बड़ी नॉच से छुटकारा मिलने जा रहा है।
इस सीरीज से संबंधित कुछ और जानकारी अगर लीक होती है तो हम आप तक पहुंचने की कोसिसी करेंगे आप हमसे कनेक्टेड जरूर रहे।
उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा।।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।
Recent Comments