मोबाइल से Facebook Account Delete कैसे करें 2022

मोबाइल से Facebook Account Delete कैसे करें 2022 

Facebook दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जिसे दुनियाभर में करोड़ों लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। परंतु कुछ समय से बहुत सारे लोगो को facebook से Problem हो रही है। इसलिए वह ये जानना चाहते है कि facebook account delete कैसे करें ?

Facebook Account डिलीट करने का कारण :
Facebook account डिलीट करने के बहुत सारे कारण हो सकते है वो सब यूजर्स पर डिपेंड करता है लेकिन हाल ही में facebook द्वारा कुछ ऐसा किया गया जिसके कारण बहुत सारे लोगो ने Facebook account delete करने का option चुना पड़ा और लोग facebook account डिलीट करना चाहते है
Facebook यूजर्स का Data और Privacy को लेकर हमेशा से ही विवादो में रहा है और यूजर्स के Data चोरी करने का भी आरोप है 
लेकिन बहुत सारे लोगों अपनी personal समस्या के कारण भी facebook account delete करना चाहते है करण चाहे कोई भी हो फिर भी आप Facebook Account हमेशा के लिए डिलीट कर देना चाहते है तो मैं आपको बताता हु
Facebook Account डिलीट करने का तरीका :
दोस्तो, Facebook Account से दो तरीकों से ब्रेक लिया जा सकता है 

उपर्युक्त दिए गए स्क्रीनशॉट में आप देख पा रहे है की Deactivate Account और Delete Account दो ऑप्शन दिखा रहा है

1. Deactivate Account
अगर आप अपने खाते को Deactivate कर देते है तो इसे आप जब चाहें दोबारा चालू कर सकते है ये कुछ समय के लिए होता है जब आप Deactivate कर देते है तो आपका Account किसी को Facebook पर दिखाई नही देगा और कोई भी आपके Account को Search नही कर सकता है
2. Delete Account
अगर आप अपने खाते को Delete कर देते है तो फिर दोबारा कभी भी दोबारा नही चला सकते क्योंकि फिर ये Facebook सर्वर से ही Delete हो जाता है
Account Delete करने का प्रोसेस :
Step – 1
Facebook Application को ओपन करे
Step – 2
अब आप facebook Account setting button पर जाए और उस पर क्लिक करें
Step – 3
अब Personal and account information पर क्लिक करेकरे
Step – 4
उसके बाद Account Ownership and control पे क्लिक करे

Step – 5

Deactivation and deletion पर क्लिक करें

Step – 6

उसके बाद continue to account deletion पर क्लिक कर दीजिए और पासवर्ड डालने के बाद डिलीट कर दीजिए
तो दोस्तो हमने आपको Facebook account delete करने के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। अगर आप चाहते है कि facebook account कुछ समय के लिए delete हो जाये तो आप पहले option यानी deactivate facebook account को इस्तेमाल कर सकते है। और अगर आप Permanently Facebook account delete करना चाहते है तो आप ऐसा भी कर सकते है
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी 
      
——————–THANKS YOU————–
गूगल की बढ़ी चुनौतियां – भारत सरकार तय करने जा रही है जिम्मेदारी Facebook का नाम बदलना मार्क जुकरबर्ग को पड़ा भारी – संपति में आई भारी गिरावट Reels पर व्यूज और लाइक्स की बरसाद होगी – Instagram Reels Add Topics Update यूट्यूब से पैसा कमाने का नया और आसान तरीका – जाने ये रिपोर्ट उर्वशी रौतेला के बाद एक और भारतीय अभिनेत्री हुई नसीम शाह पर फिदा.. T20 वर्ल्डकप के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी लीक, फैन्स ने उड़ाया जमकर मज़ाक भारत में iPhone मिलेगा मात्र 18 हज़ार में – टाटा ग्रुप ने लिया नया फ़ैसला WhatsApp पर आपको किस किसने किया है Block – अब चलेगा पता तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़कर जा रहे एक्टर्स – जाने ये खास बाते IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारत को झटका – मोहम्मद शमी हुए बाहर One Plus का कैमरा देख सकता था कपड़ों के आर-पार – कंपनी ने गलती से ऑफर कर दी थी इतनी जबरजस्त तकनीक Petrol-Diesel Price Today: जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव वाहन में पिछली सीट पर बैठने पर भी लगाना होगा सीट बेल्ट – नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना Airtel के चार सस्ते प्लान्स – पूरे महीने चलेगा रिचार्ज, जानिए डिटेल्स YouTube वीडियो शुरू होने से पहले 1, 2 या 3 नहीं बल्कि देखने होंगे इतने ‘Ads’ – यूजर हुआ परेशान व्हाट्सएप यूजर्स हो जाए सावधान – हो रहा है फ्रॉड अमेरिका में हलचल – अचानक सोना हुआ बहुत सस्ता, क्या खरीदने का यही है सही मौका एक बार में डिलीट हो जाएंगे सारे फालतू ईमेल और खाली हो जाएगा स्टोरेज – जानिए कैसे व्हाट्सएप पर भेजने के बाद भी एडिट कर पाएंगे मैसेज | व्हाट्सएप लायेगा यह सुविधा मारुति की इस कार ने 30 दिनों में मचा दी तबाही – लॉन्च से पहले ही 53000 लोगों ने कर दिया बुक