सावधान! WhatsApp पर आया है ये मैसेज तो ना दें जवाब, वरना क्लिक करते ही अकाउंट हो जाएगा खाली
ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आज के समय में बैंक फ्रॉड और KYC अपडेट करवाने के नाम पर कई दफा लोगों के साथ धोखा हो जाता है। Hackers व्हाट्सऐप यूजर्स को शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके निकालकर ला रहे हैं। आज हम एक ऐसे स्कैम के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो वॉट्सएप पर काफी कॉमन है। आइए जानते हैं इस नए फ्रॉड के बारे में…
🔴ऐसे मैसेज का जवाब नही देना है
↪️e-KYC has been suspended…
↪️Your Sim card would be blocked within 24 hours. Call immediately…
↪️आपका सिम कार्ड 24 घंटे के भीतर ब्लॉक कर दिया जाएगा। तुरंत कॉल करें..
↪️यदि आप उनकी भाषा त्रुटियों पर एक नज़र डालते हैं तो आप आसानी से धोखाधड़ी वाले मैसेजों का पता लगा सकते हैं।
🔴फ्रॉड से बचने का उपाय :
↪️अपने किसी भी व्यक्तिगत डेटा को किसी के साथ शेर न करे।
↪️किसी भी लिंक को टैप न करें।
↪️थर्ड पार्टी ऐप्स इंस्टॉल करने से बचें।
↪️किसी भी तरह की लालच में न फसे।
आपको लगता है कि आपने अपना डेटा किसी धोखाधड़ी संगठन या एप्लिकेशन के साथ शेर किया है, तो तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी रिपोर्ट करें।
उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।
Recent Comments