5000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Oppo K10 5G फोन को Flipkart से अच्छे Discount में खरीदें

5000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Oppo K10 5G फोन को Flipkart से अच्छे Discount में खरीदें

Oppo K10 5G स्मार्टफोन को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया था। अगर आप कम कीमत में 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। ओप्पो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है। इन दिनों Flipkart पर यह फोन कई शानदार डील्स के साथ लिस्ट है। आइए जानते हैं इस फोन के ऑफर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में सबकुछ।

🔴Oppo K10 5G Performance :
Oppo K10 5G फोन Mediatek Dimensity 810 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
🔴Oppo K10 5G Camera :
Oppo K10 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है और 2MP का दूसरा कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मौजूद है।
🔴Oppo K10 5G बैटरी :
Oppo K10 5G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
🔴Oppo K10 5G Price and Offers :
Oppo K10 5G स्मार्टफोन को 17499 में खरीदा जा सकता है, जो कि इसके 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। सेल ऑफर्स की बात करें, तो Flipkart पर से फोन को Bank of Baroda कार्ड के जरिए खरीदने पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही आप ₹607 की शुरुआती EMI के ऑप्शन पर भी इसे खरीद सकते हैं। यही नहीं, कंपनी फोन पर 12,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।
उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।
गूगल की बढ़ी चुनौतियां – भारत सरकार तय करने जा रही है जिम्मेदारी Facebook का नाम बदलना मार्क जुकरबर्ग को पड़ा भारी – संपति में आई भारी गिरावट Reels पर व्यूज और लाइक्स की बरसाद होगी – Instagram Reels Add Topics Update यूट्यूब से पैसा कमाने का नया और आसान तरीका – जाने ये रिपोर्ट उर्वशी रौतेला के बाद एक और भारतीय अभिनेत्री हुई नसीम शाह पर फिदा.. T20 वर्ल्डकप के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी लीक, फैन्स ने उड़ाया जमकर मज़ाक भारत में iPhone मिलेगा मात्र 18 हज़ार में – टाटा ग्रुप ने लिया नया फ़ैसला WhatsApp पर आपको किस किसने किया है Block – अब चलेगा पता तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़कर जा रहे एक्टर्स – जाने ये खास बाते IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारत को झटका – मोहम्मद शमी हुए बाहर One Plus का कैमरा देख सकता था कपड़ों के आर-पार – कंपनी ने गलती से ऑफर कर दी थी इतनी जबरजस्त तकनीक Petrol-Diesel Price Today: जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव वाहन में पिछली सीट पर बैठने पर भी लगाना होगा सीट बेल्ट – नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना Airtel के चार सस्ते प्लान्स – पूरे महीने चलेगा रिचार्ज, जानिए डिटेल्स YouTube वीडियो शुरू होने से पहले 1, 2 या 3 नहीं बल्कि देखने होंगे इतने ‘Ads’ – यूजर हुआ परेशान व्हाट्सएप यूजर्स हो जाए सावधान – हो रहा है फ्रॉड अमेरिका में हलचल – अचानक सोना हुआ बहुत सस्ता, क्या खरीदने का यही है सही मौका एक बार में डिलीट हो जाएंगे सारे फालतू ईमेल और खाली हो जाएगा स्टोरेज – जानिए कैसे व्हाट्सएप पर भेजने के बाद भी एडिट कर पाएंगे मैसेज | व्हाट्सएप लायेगा यह सुविधा मारुति की इस कार ने 30 दिनों में मचा दी तबाही – लॉन्च से पहले ही 53000 लोगों ने कर दिया बुक