Add Your Sticker For Instagram Reels | Instagram Reels New Update
दोस्तो, इंस्टाग्राम ज्यादा से ज्यादा रिल्स फीचर्स को लोगो तक पहुंचाने की कोसिस कर रहा है क्युकी रील को टक्कर दे रहा है यूट्यूब शॉर्ट। अभी मार्केट में रील और यूट्यूब शॉर्ट काफी ज्यादा शॉर्ट विडियोज के तौर पर चल रहा है और शॉर्ट्स और रील में कड़ी टक्कर चल रही है इसलिए इंस्टाग्राम ज्यादा से ज्यादा रील फीचर्स पर नई नई सुविधाए उपलब्ध कर रहा है क्युकी यूजर्स रील से कनेक्टेड हो पाए।
आज हम आपको इस तरह के रील के एक नए फीचर्स के बारे में बताएंगे जो हरेक रील क्रिएटर को जानना बेहद जरूरी है।
इंस्टाग्राम स्टोरी पर जितने भी फीचर्स एवं सुविधाए उपलब्ध है वो सारी सुविधाए रील ऊपर उपलब्ध की जा रही है तो स्टोरी पर एक फीचर्स है ‘Add your sticker’ इसी स्टिकर को अब रील पर उपलब्ध करने की योजना इंस्टाग्राम बना रहा है।
🔴Add Your Sticker For Reels :
दोस्तो, इंस्टाग्राम से कोई जानकारी नहीं है लेकिन अकॉर्डिंग तो रिपोर्ट बताया गया है की रील पर बहुत add your sticker देखने को मिल सकता है
इस स्क्रीनशॉट पर आप देख पा रहे है की add your sticker रील पर उपलब्ध किया गया है। add your sticker अभी विकास के अधीन है यह सुविधा जल्द ही इंस्टाग्राम रील पर उपलब्ध किया जायेगा। add your sticker रील पर रिच को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाएगा क्युकी इसका रिच काफी अच्छा रहता है।
अभी यह सुविधा विकास के अधीन है हो सकता है कुछ बीटा यूजर्स को टेस्टिंग के लिए दिया गया है इसलिए यह स्क्रीनशॉट लीक हुआ है।
सबसे पहले बीटा यूजर्स को टेस्टिंग के लिए add your sticker उपलब्ध किया जायेगा उसके बाद ही सभी इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए यह सुविधा उपलब्ध की जायेगी।
उम्मीद करता हु यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।
Related
Recent Comments