Apple iPhone 14 Max हो सकता है लॉन्च | Apple iPhone 14 Max Features And Price
वैसे तो iphone काफी महंगे आते है लेकिन iphone को ये कीमत डिजर्व भी करता है क्युकी iphone में बहुत जबरजस्त सिक्योरिटी के साथ साथ अच्छा कैमरा क्वालिटी भी दिया जाता है उसके साथ ही खास फीचर्स दिए जाते है जो प्रोफेशनल लोग इस्तमाल करते है। हालांकि नॉर्मल यूजर्स iphone पर इतना इन्वेस्ट भी नहीं कर सकते है उसके बावजूत भी iphone की सैल बहुत अच्छा होता है।
समय समय पर iphone भी एंड्रॉयड की तरह नए नए मॉडल्स लॉन्च करता रहता है। क्युकी वो यूजर्स को कुछ नया और इंप्रूवमेंट करके प्रोवाइड करा सके। Iphone से आनेवाले हरेक मॉडल्स महंगे के साथ साथ अच्छे भी होते है। आज हम आपको iphone के एक नए मॉडल के बारे में बताने वाले है जो बहुत जल्द रिलीज हो सकता है।
Apple इस साल iPhone 14 सीरीज में नए मॉडल को शामिल करने जा रहा है। जिसके फीचर्स को काफी पसंद किया जा रहा है। यह Mini की जगह लेगा, लेकिन फीचर्स के मामले में यह जबरदस्त होगा। जानते हैं iPhone 14 Max के बारे में खास फीचर्स और कीमत।
Apple iPhone 14 सीरीज में नए मॉडल को शामिल करने जा रहा है। iPhone 14 Max लेगा Mini मॉडल की जगह। आईफोन 14 मैक्स में 90 हर्ट्ज पैनल, साथ ही 6 जीबी रैम देखने को मिल सकता है जो यूजर्स के लिए काफी अच्छा होगा।
Apple इस साल iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। आईफोन में नया मॉडल शामिल होने जा रहा है।
एक रिपोर्ट्स के अकॉर्डिंग बताया गया है इस साल Apple Mini मॉडल को स्किप कर रहा है और उसकी जगह Max मॉडल आ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले आईफोन 14 मैक्स में 90 हर्ट्ज पैनल, साथ ही 6 जीबी रैम, दोनों आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी से अपग्रेड हो जायेंगे।
आईफोन 14 मैक्स आईफोन एकमात्र नया साइज है। Apple के इस साल भी iPhone 14, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च करने की उम्मीद है। हो सकता है बहुत ही जल्द यह मॉडल हमे देखने को मिल जायेगा।लेकिन इसके साइज थोड़ी अलग दिया जा सकता है ऐसे एक रिपोर्ट के हवाले से पता चला है।
🔴iPhone 14 Max Storage :
Apple A15 बायोनिक को 6GB LPDDR4X रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ेगा। एप्पल आईफोन 13 को 4 जीबी रैम से लैस करता है और पिछले साल के प्रो मॉडल के लिए 6 जीबी रैम रखता है।
🔴iPhone 14 Max Camera :
iPhone 14 Max दोहरे 12 MP के रियर-फेसिंग कैमरों पर निर्भर करेगा।
मोबाइल के फ्रंट-फेसिंग कैमरे की जानकारी अभी नही मिली है।
आईफोन 14 मैक्स में 90 हर्ट्ज डिस्प्ले भी होगा। OLED पैनल 458 PPI के साथ 2,778 x 1,284 पिक्सल का सॉल्यूशन करेगा और 6.68-इंच का डिस्प्ले होगा।
🔴iPhone 14 Max कीमत :
iPhone 14 Max 128GB स्टोरेज की कीमत 68,814 रुपये होगी.
Apple ने अभी तक आईफोन को लेकर कुछ नहीं बताया है। उम्मीद है कि Apple वॉच सीरीज 8 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Iphone 14 max को इतने कुछ बड़ी जानकारी लीक हुई थी जो हमने आपको बताने की कोसिस किया है। बाकिके iphone से यह मॉडल थोड़ा बजट फ्रेंडली बताया गया है हालांकि हमने जो प्राइस बताया वो एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग बताया है हो सकता है उसमे थोड़े बहुत बदलवा भी देखने को मिल सकता है।
Iphone 14 max इस फीचर्स और कैमरा के साथ दिया जाता है तो कैमरा भी काफी हद तक सही होगा क्युकी यह मॉडल वैसे भी सस्ता तो मिलेंगे ही वाला है जो प्राइस के लिए यह मॉडल जाना जाता है वह हमे देखने को मिल ही जायेगा।
यह सारी जानकारी अभी के लिए कथित ही होगी। क्युकी आईफोन की और से इसके लिए कोई ऑफिशियल एनोसमेंट देखने को नही मिला है लेकिन इंटरनेट की देनिया में कुछ लीक्स पहले ही बाहर आ जाते है। देखता है यह मॉडल एप्पल बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है तभी इसके परफेक्ट फीचर्स और प्राइस के बारे में हमे पता चलेगा।
यह मॉडल अलग अलग वेरिएंट के आ सकता है। इसके कलर और डिजाइन के कुछ बदलवा देखने को मिलेगा जो बाकी के एप्पल मॉडल से थोड़ा बहुत अलग देखने को मिलने वाला है।
लीक्स एम बताया गया है इसका कैमरा लुक भी बाकी के आईफोन से थोड़ा अलग डिजाइन में देखने को मिल सकता है। जैसा मोबाइल के लीक्स में दिखाई दे रहा है अगर ऐसा कैमरा सेटअप दिया जाता है तो बाकी के एप्पल डिवाइस से यह काफी अलग निकल कर आ सकता है। बाकी देखने वाली बात होगी जब यह डिवाइस को लांच किया जाता है।
यह सारी जानकारी उम्मीद करते है आपको पसंद आयेगा।
आपका बहुत बहुत शुक्रिया।।।
Recent Comments