Big Update – OnePlus का बड़ा धमाका | लीक हुआ OnePlus ACE का पोस्टर | 150W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च
पोस्टर में फोन का कैमरा डिजाइन और साइड बटन की डिटेल्स सामने आई है। यानि की इस बार कैमरा डिजाइन पर काफी ध्यान दिया गया है।
जैसे एक स्क्रीन शॉट पर देख पा रहे हैं की डिजाइन Vivo V21 की तरह दिखता है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारियां पिछले दिनों सामने आई है।
दोस्तो, Oneplus एक चाइनीज कंपनी है। OnePlus ACE के पोस्टर में चीनी भाषा में कुछ लिखा है। बताया गया है की OnePlus के इस मॉडल के कुछ फीचर्स realme से काफी मिलते जुलते हो सकते है।
🔴कैसे होंगे OnePlus ACE के फीचर्स :
एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग बताया गया है की इस मॉडल में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन का नाम OPPO ACE से लिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 150W फास्ट चार्जिंग और IMX766 कैमरा सेंसर मिलेगा।
Oneplus के इस फोन की कुछ लाइव इमेज भी कुछ दिन पहले लीक हुई है, जिसमें फोन के डिस्प्ले पंच-होल कैमरा देखा जा सकता है।
OnePlus का यह मॉडल 6.7 inch के साथ आनेवाला है। उसमे FHD Display + AMOLED डिस्प्ले भी मिलने वाला है।
🔴 OnePlus ACE कब लॉन्च होगा ?
OnePlus ACE का एक पोस्टर रिलीज हुआ है और साथ में यह भी बताया गया है की इसमे कोन कोन से एक्स्ट्रा फीचर्स होंगे।
हालांकि इसमें और किसी भी तरह को जानकारी भी दिया गया है । यह डिवाइस कब लॉन्च होगा और कहा लॉन्च होगा इससे रिलेटेड अभी कोई भी किसी भी तरह की जानकारी नही मिली है।
🔴OnePlus ACE की कीमत क्या रहेगी ?
वैसे तो जब कोई नया मोबाइल लॉन्च होता है तभी उसका रियल प्राइस निकलकर आता है लेकिन अभी oneplus के ace मॉडल की क्या कीमत होंगी इस पर टिप्पणी करना मुस्कील होगा क्युकी इस डिवाइस का क्या प्राइस रहेगा उसका किसी के पास कोई आइडिया नही है ।
जब भी oneplus के इस मोबाइल से रिलेटेड कोई जानकारी मिलती है तो हम आपको जरूर से बताएंगे इसका पूरी जानकारी हिंदी में ।
फिलहाल, उम्मीद करता हु यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Recent Comments