Facebook Profile Lock कैसे करे 2022 ? पूरी जानकारी हिंदी में
दोस्तो आज इस आर्टिकल मैं हम आपको बताने वाले है की फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कैसे करे ? फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे होता है और लॉक होने से क्या क्या होता है ? इसके बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
दोस्तो फेसबुक social media का बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है फेसबुक पर हम आपने अकाउंट को बना कर दुनिया भर के लोगो के साथ जुड़ सकते है और उनसे बाते कर सकते है
🔴फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने के फायदे :
फेसबुक पर करोड़ों यूजर्स आपने अकाउंट बना कर बैठे है और कोई अगर हमारे अकाउंट को विजिट करता है तो वो सारे फोटोज विडियोज या फिर हमारे अकाउंट पर शेर किया गया सभी कंटेंट वो देख सकता है तो अगर हम चाहते है की कोई भी हमारे अकाउंट का डाटा देख ही ना पाए तो फिर फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर देना ही हमारे लिए बेस्ट सुविधा है
Facebook दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल Media एप्लीकेशन है। जिसे भारत में बेहद ज्यादा तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसमे इसे इस्तेमाल करते समय अपनी प्रोफाइल की सुरक्षा की चिंता न करना बहुत गलत बात होगी। में आपको इस आर्टिकल इसी विषय पर जानकारी देने वाला हु
जिसमे आप आपकी प्रोफाइल को अनजान लोगो से सुरक्षित कर सकेंगे और तो और इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति सिवाय आपके मित्रों के आपकी मर्जी के बिना आपकी फोटो को नहीं देख सकता। इस आर्टिकल में आपको मोबाइल से कैसे फेसबुक को लॉक किया जाता है वो बताने वाला हु
यदि आप आपकी प्रोफाइल लॉक करते है ! तो सिर्फ आपके फेसबुक मित्रों को ही आपकी पूरी प्रोफाइल नजर आएगी इसके अलावा बाकि लोगो को सिर्फ लिमिटेड चीजें दिखेंगी जैसे की सिर्फ छोटे सर्किल में आपकी प्रोफाइल फोटो बाकि लोगो को कुछ भी नहीं दिखेगा
🔴फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने का तरीका :
सबुक प्रोफाइल को लॉक करने के लिए सबसे पहले आप आपने फेसबुक को playstore/appstore से नुनतम संस्करण पर अपडेट करे क्योंकि फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने का तरीका बार बार बदलता रहता हैसके बाद अपने फेसबुक प्रोफाइल को ओपन करे
स्क्रीनशॉट में आपको दिखाया गया है की Edit profile के पास में ही तीन बिंदिया दिखाई दे रही है इसप
क्लिक करे
उपयुक्त स्क्रीनशॉट पर आप देख पा रहे है की Lock profile का ऑप्शन नजर आ रहा है इसी पे क्लिक कर दीजिए अगर आपको यहां पर ये ऑप्शन दिखाई नही दे रहा है तो ये ऑप्शन आपको फेसबुक सेटिंग पर भी मिल सकता है
इसके बाद आप यहां ऑनस्क्रीन देख पा रहे है की बताया गया है की सिर्फ आपके फेसबुक दोस्त ही आपके द्वारा शेर किया गया फोटोज या विडियोज देख सकते है इसके अलावा कोई भी unknown पर्सन आपकी प्रोफाइल को देख तो सकता है परंतु इसको और कुछ देखने की अनुमति नही होगी
अब नीचे आपको “Lock your profile” का ऑप्शन मिलेगा तो वही से आपने प्रोफाइल को लॉक कर सकते है अब आपका प्रोफाइल पर एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लग जायेगा
🔴फेसबुक प्रोफाइल को अनलॉक कैसे करे:
लॉक करने के बाद अगर आप चाहते है तो आप इसको फोर्स अनलॉक भी सकते है और इससे आपका फेसबुक प्रोफाइल सभी के लिए शो हो जायेगा
अनलॉक करने के लिए अपने प्रोफाइल पे चले जाए और तीन बिंदियों पर क्लिक कर दीजिए
उपयुक्त स्क्रीनशॉट पर आप देख पा रहे है की पहले हमे lock profile का ऑप्शन शो होता था वही पर अब unlock profile का ऑप्शन शो होगा तो वही से आप फेसबुक प्रोफाइल को अनलॉक कर सकते है
दोस्तों यह उपयुक्त जानकारी उन लोगों के लिए है जो लोग अपनी प्रोफाइल को लॉक तो कर लेते है लेकिन उन्हें जब अपनी प्रोफाइल को अनलॉक करना होता है तब वह अनलॉक नहीं कर पाते आपको प्रोफाइल लॉक करने के साथ उसे अनलॉक करना भी आना जरुरी है। इसके लिए आपको सिर्फ ऊपर दिए गए Steps को Follow करना है वहीं पर आपको Unlock Your Profile का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आपकी प्रोफाइल अनलॉक हो जाएगी।
उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा और आपकी हेल्प करेगा।
Related
Recent Comments