Infinix Note 12 VIP Launched | जाने 108MP कैमरा वाले इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स
इसके अलावा एक और फोन पेश हुआ है, जिसका नाम Note 12 (G96)है। दोनो स्मार्टफोन की डिटेल्स, कीमत और फीचर्स के बारे में आज हम आपको बताने वाले है।
Infinix ने हाल ही में Note 12 और Note 12i को लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। दो नए फोन्स का नाम Infinix Note 12 VIP और Note 12 (G96) रखा गया है।
Note 12 VIP मोबाइल में काफी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है उसमे 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 120Hz डिस्प्ले और 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। ये इसके मेजर और काफी बड़े बड़े फीचर्स बताया गया है।
🔴Infinix Note 12 VIP And Note 12 (G96) की कीमत :
▶️Infinix Note 12 VIP की कीमत 23 हजार रुपये है। और यह Cayenne Grey और Force Black रंगों में आता है।
▶️Infinix Note 12 (G96) की कीमत 15,546 रुपये है। यह मोबाइल सैफायर ब्लू, व्हाइट और फोर्स ब्लैक जैसे रंगों में देखने को मिल रहा है।
🔴Infinix Note 12 VIP के कुछ खास फीचर्स :
▶️Infinix Note 12 VIP में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो एक फुल HD + रिजॉल्यूशन का प्रोड्यूस करता है।
▶️यह 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 10-बिट कलर्स और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमिट के लिए सपोर्ट करता है।
▶️कंपनी ने बताया है की इसमें 93.1% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो देखने को मिलता है।
🔴Infinix Note 12 VIP की बैटरी :
▶️इस मोबाइल की काफी खास और अच्छी बात है इसमें काफी हाई स्पीड चार्जिंग दिया गया है। एक बजट प्राइस में इतना फास्ट चार्जिंग शायद ही कोई देगा।
▶️Infinix Note 12 VIP, Helio G96 चिपसेट और 8 GB RAM द्वारा संचालित है। यह Android 12 OS के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आता है, जो XOS 10.6 के साथ ओवरलेड है।
▶️इस मोबाइल में 4,500mAh की बैटरी है जो 120W हाई स्पीड से चार्जिंग करता है। फोन को जीरो से 100 तक चार्जिंग करने में सिर्फ 17 मिनिट का टाइम लगता है।
🔴Infinix Note 12 VIP कैमरा डिटेल्स :
▶️Note 12 VIP में 16MP का फ्रंट कैमरा है। इसके बैक में 108MP का मुख्य कैमरा, 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, एआई लेंस, लेजर ऑटोफोकस सिस्टम दिया गया है।
▶️काम प्राइस के हिसाब से काफी बड़ा कैमरा पैनल दिया गया है। इसमें 2 मैन कैमरा है बाकी फ्लैशलिग और सेंसर से पूरा कैमरा पैनल बनता है।
🔴Infinix Note 12 (G96) फीचर्स :
अब बात करते है इसके दूसरे मॉडल के बारे में….
▶️Display :
Infinix Note 12 (G96) में 6.7 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले है जो 10-बिट रंग और 60Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. Helio G96 संचालित स्मार्टफोन 8 जीबी रैम के साथ आता है।
▶️Bettery :
इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
▶️Camera :
Note 12 (G96) में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके रियर-फेसिंग कैमरा यूनिट में 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2-मेगापिक्सल का एक और कैमरा दिया गया है।
इस मोबाइल की खास बात ये है की 4,500mAh की बैटरी है जो 120W हाई स्पीड से चार्जिंग करता है। फोन को जीरो से 100 तक चार्जिंग करने में सिर्फ 17 मिनिट का टाइम लगता है। अगर बहुत कम प्राइस में अगर इतना फास्ट चार्जर दिया गया है ये काफी बड़ी बात है। आज कल स्मार्टफोन में यूजर्स ज्यादा यही देखता है की बस उसका मोबाइल किसी भी तरीके से फास्ट चार्जिंग हो जाए बस। कंपनी के इस मास्टर स्टॉक से ये मोबाइल काफी अच्छा चलेगा।
ये दोनो ही मोबाइल लॉन्च कर दिए गए है हालांकि इसके कुछ लीक्स पहले से निकलकर आ गए थे। लेकिन इसमें प्राइस को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन हो रहा था जो बिल्कुल क्लियर हो गया है।
यह दोनो ही स्मार्टफोन बजट प्राइस में एवं लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किए गए है। इसका कलर डिजाइन और कैमरा पैनल अच्छे से डिजाइन किया गया है। जब ये मोबाइल चीन में लॉन्च हुआ था तब लगा था की इसका प्राइस इंडिया में काफी हाई होगा लेकिन ऐसा हुआ भी है कंपनी ने एक बजट प्राइस में दोनो ही मोबाइल को मार्केट में उपलब्ध करवाया है।
यह दोनो स्मार्टफोन आपको लोकल मार्केट्स या फिर ऑनलाइन देखने को मिल जायेगा। आपको जहा से खरीदना है आसानी से मिल जायेगा।
उम्मीद करते है यह दोनो ही मॉडल आपको पसंद आयेंगे और दोनो मोबाइल्स से रिलेटेड टोटल जानकारी मिल गया होगा।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।
Recent Comments