Instagram Account कैसे डिलीट करे
अगर आप इंस्टाग्राम से ब्रेक लेना चाहते हैं, यानी की इंस्टाग्राम Account को Delete करना चाहते है तो आपके पास दो विकल्प हैं:
(1)आप अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं और सोशल प्लेटफॉर्म को हमेशा के लिए छोड़ सकते हैं।(2) या आप इसे अस्थायी रूप से अक्षम कर सकते हैं। इस तरह आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट या डीएक्टिवेट करते हैं।
(1) Instagram Account Permanently Delete
अगर आप आपने इंस्टाग्राम Account को हमेशा हमेशा के लिए Delete कर देते है तो दुबारा कभी भी वो Acconut दुबारा चालू नही कर सकते है तो Delete करने से पहले आप एक बार सोचले की क्या सच में आप Account को डिलीट करना चाहते है..
दोस्तो अकाउंट को डिलीट करने का तरीका बिलकुल आसन है आप अपने स्मार्टफोन से भी कर सकते है
Step – 1
सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन से इंस्टाग्राम को ओपन करे
Step – 2
उसके बाद ऊपर दिए गया 3 लाइन पर क्लिक करे और सेटिंग में चले जाए
Step – 3
उसके बाद Help पर क्लिक करे
उसके बाद Help Center पर क्लिक करे
उसके बाद दिए गए सर्च बार में Delete Account Permanently सर्च करे जैसे की नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट पर आप देख सकते है
उपरुक्त दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार आपके सामने कुछ ऐसा पेज आ जायेगा तो How do i delete instagram account पे क्लिक करदो
Step – 7
Step – 8
अब आप कोई एक कारण को celect कीजिए की क्यों आप अपने account को डिलीट करना चाहते है वो आप कोई भी कारण बता सकते है
Step – 9
अब आपका account 28 दिवस के बाद डिलीट हो जायेगा अगर आप 28 दिवस के अंदर ओपन करना चाहते है तो कर सकते है और टाइम लिमिट खत्म हो जाने के बाद आप दोबारा ओपन भी कर सकते है
आपका account deletion पर लग जाने के बाद उसको चला नही सकते है और ना ही किसी को show होगा
उम्मीद करता हु आपको अच्छे से समझ आ गया है..
———————–Thanks You——————-
Recent Comments