Instagram IGTV not showing – IGTV option not showing
इंस्टाग्राम ने लंबे-लंबे वीडियो देखने के लिए या अपलोड करने के लिए एक फीचर पेश किया जिसे IGTV के नाम से जाना जाता था। इससे पहले IGTV आइकन सीधे संदेश की साइड में पाया जाता था जो मुख्य ऐप के ऊपरी दाएं कोने में होता था |
लेकिन अब इंस्टाग्राम ने यह IGTV फीचर को हटा दिया है अब यह सुविधा इंस्टाग्राम पर उपलब्ध नहीं है
इंस्टाग्राम यूजर्स IGTV पर 15 मिनिट का वीडियो पब्लिक कर सकते है लेकिन IGTV जाने के बाद भी विडियोज फीड पर यह सुविधा उपलब्ध कर दिया गया है तो यूजर्स को कोई समस्या नही है
🔴IGTV कैसे चलाए ?
वैसे तो कोई फीचर्स को हटा दिया जाएगा और वो सुविधा उपलब्ध नही होती तो कोई भी यूजर्स उसी सुविधा को इस्तमाल नही कर सकता लेकिन IGTV अभी भी इस्तमाल किया जा सकता हैं
google playstore पर IGTV का एक एप्लीकेशन उपलब्ध है जिसका इस्तमाल किया जा सकता है और यह ऑफिशियल मेटा का ही प्रोडक्ट है कोई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन नही है
IGTV के इस एप्लीकेशन पर सभी वो फीचर्स उपलब्ध है जो इंस्टाग्राम ऐप पर मिलते है
आप अभी भी इंस्टाग्राम पर 60 सेकंड से अधिक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं। लेकिन अब IGTV पर वीडियो अपलोड नहीं किया जा रहा है। आप सीधे अपने इंस्टाग्राम फीड पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
अब अगर आपको लंबे विडियोज देखना है तो जिस व्यक्ति के वीडियो आप देखना चाहते हैं उसकी प्रोफाइल में जाएं और वीडियो बटन पर क्लिक करें
इस नए अपडेट की सबसे अच्छी बात यह है कि आप सभी लंबे वीडियो इंस्टाग्राम फीड पर ही देख पाएंगे और अब IGTV की कोई जरूरत नहीं है। अब इंस्टाग्राम फीड पर लंबे वीडियो देख सकते है
उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Recent Comments