Instagram Live Moderator | Instagram New Features – Allow to add moderator in live
जैसा कि आप ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, इंस्टाग्राम पर स्ट्रीमर अब एक मॉडरेटर को एड करने में सक्षम होंगे, जिससे मॉड को टिप्पणियों की रिपोर्ट करने, दर्शकों को एक स्ट्रीम से हटाने और एक विशिष्ट दर्शक के लिए टिप्पणियों को बंद करने की क्षमता मिलेगी और ये बढ़िया सहयोग मिलेगा
इंस्टाग्राम लाइव स्ट्रीम के दौरान किसी भी व्यूअर को मॉडरेटर बनाया जा सकता हैं मॉडरेटर लाइव को मैनेज करने में क्रिएटर्स की मदद करेगा जैसे कोई कॉमेंट्स पर गाली गलोच कर रहा है तो इसको लाइव से रिमूव करना या इसको ब्लॉक करना इसी तरह की ऑथोरिटी रहेगी मॉडरेटर के पास।
मॉडरेटर लाइव स्ट्रीम के दौरान क्रिएटर को सहयोग देगा और लाइव स्ट्रीम खतम होने के बाद क्रिएटर मॉडरेटर के द्वारा किए गए सभी गतिविधियों को चेक कर सकते हैं की लाइव स्ट्रीम के दौरान मॉडरेटर ने क्या क्या एक्शन लिए है।
इंस्टाग्राम लाइव स्ट्रीम मॉडरेटर जोड़ने की योजना इंस्टाग्राम ने सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दी है अगर आप लाइव में मॉडरेटर जोड़ने में सक्षम नही है तो कृपया अपने इंस्टाग्राम को लेटेस्ट वर्जन पर इंस्टॉल कर दीजिए तो यह सुविधा आपके लिए उपलब्ध हो जायेगा
उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Recent Comments