Instagram Parental Support – Instagram New Supervision Tools Update
दोस्तो, मेटा कंपनी ने इंस्टाग्राम पर एक नई सुविधा उपलब्ध करने की घोषणा की है। इंस्टाग्राम हेड Adam Mosseri ने बताया है कि हम एक सुविधा पर काम कर रहे है कि अब माता – पिता अपने बच्चो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर रख पाएंगे की वो कौन कौन अकाउंट्स को फॉलो कर रहे है और उनके अकाउंट को कौन कौन फॉलो कर रहा है उसके अलावा वो कितना समय इंस्टाग्राम पर बिताते है और कोन कोन से इंस्टाग्राम अकाउंट्स को रिपोर्ट कर रहे है ये सब पैरेंट्स पता कर सकते है
🔴 Instagram New Supervision Tools :
इंस्टाग्राम हेड Adam Mosseri का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नीचे ट्विटर के माध्यम से दिया गया है
🔴 Parental Controls कैसे काम करता है?
सबसे पहले आपको बता दे की यह सुविधा अभी इंडिया में उपलब्ध नही है यह सुविधा US के यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया है। हालांकि बताया गया है की फ्यूचर में सभी यूजर्स के लिए यह सुविधा उपलब्ध की जायेगी
Instagram सेटिंग पर ही Guardian Pairing का सपोर्ट देखने को मिलेगा यह सेटिंग में ही सुविधा उपलब्ध की जायेगी जैसे आप ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हो इंस्टाग्राम सेटिंग पर यह सुविधा उपलब्ध होने के बाद एक ऐसी सेटिंग दिखाई देगी जहा से पैरेंट्स आपने बच्चो के अकाउंट्स पर यह सुविधा उपलब्ध कर सकते है
Image Creadit (https://twitter.com/alex193a?t=YokY17j7zxxDUx3iPLdGjg&s=09)
यह सुविधा चालू करने के बाद से ही पैरेंट्स के अकाउंट पर सारी जानकारियां भेज दी जाएगी हालांकि उनको पर्सनल चैट के बारे में कोई भी जानकारी नही होगी और एक बार यह सुविधा चालू करने के बाद इसे कभी भी बंद किया जा सकता है वैसे तो प्राइवेसी और इसी तरह की को निजी जानकारियां होती है इसके बारे में कोई जानकारियां भेजी नही जायेगी
ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में आप देख पा रहे है पैरेंट्स को कुछ इस प्रकार से जानकारियां प्राप्त होगी जब वो अपने बच्चे के अकाउंट पर यह सुविधा चालू करेंगे। दरअसल, उन्हे होमस्क्रीन पर ही नोटिफिकेशन दिखाई देगा और कितने समय तक इंस्टाग्राम को इस्तमाल किया गया है उसका पूरा ग्राफ से पता कर सकते है को कब और कितने बजे इंस्टाग्राम को ओपन किया है और कितने समय तक इस्तमाल किया गया है इसके अलावा फॉलो और फॉलोइंग की पूरी जानकारी भेज दी जाएगी की कोन कोन से नए अकाउंट से फॉलो या फिर अनफॉलो किया गया है
इंस्टाग्राम का कहना है को इस सुविधा को उपलब्ध करने का कोई भी गलत इरादा नही है यह सुविधा बच्चो के अच्छे के लिए उपलब्ध किया गया है क्युकी वह किसी भी तरह की कोई गलत एक्टिविटी में इन्वॉल्व ना हो।
उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Recent Comments