इंस्टाग्राम रील्स तेजी से इन दिनों वायरल हो रही है। हर किसी को अपना रील वायरल करना होता है । साथ ही रील्स के लिए कुछ बेसिक फॉर्मूले की जरूरत होती है। जिससे अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम रील्स इन दिनों काफी पॉप्युलर हो रही हैं। हालांकि कम यूजर्स को ही मालूम होता है कि आखिर कैसे एक अच्छी रील बनाई जा सकती है। इसके लिए इंस्टाग्राम रील्स के सभी फीचर्स का अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए। हम आज ऐसे ही 5 फॉर्मूले के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रील्स बनाने में आपकी मदद करेंगे। बता दें कि अच्छे रील्स से ना सिर्फ आप फेसम होते हैं, बल्कि मोटी कमाई भी कर सकते हैं।

Reels बनाने के लिए जरूरी है कि आपके वीडियो का साइज क्या है। इस पर जरूर ध्यान देना चाहिए कि वीडियो कैसा है। ऐसे में आप वीडियो के साइज के हिसाब से लेआउट सेट कर सकते हैं। Reels के लिए तीन तरह के लेआउट मौजूद हैं। जिसके जरिए सिंगल रील्स में एक बार में तीन वीडियो को प्ले किया जा सकता है। साथ ही वीडियो को इंप्रूव करने के लिए टेक्स्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Reels में कम शब्दों में काफी कुछ कहना होता है। ऐसे में रील्स बनाने वालों के सामनने काफी चुनौती होती है। ऐसे में अगर आपको टाइम काम रखना है तो आपको वीडियो की स्पीड तेज कर देनी चाहिए। इसके लिए 1x, 2x, 3x, 5x स्पीड दिया गया है।

Reels बनाने की सीमा टाइम बहुत कम है। इसके लिए यूजर्स को अपने वीडियो के हिसाब से 15 सेकेंड, 60 सेकेंड और 90 सेकेंड के वीडियो ड्यूरेशन को सेलेक्ट किया जा सकता है।
अच्छी रील्स बनाने में म्यूजिक काफी अहम रोल अदा करता है। रील्स पर कई तरह भाषाओं में म्यूजिक और उपलब्ध है। यूजर्स इनमें से कोई एक म्यूजिक सेलेक्ट कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स वॉइस ओवर भी कर सकते हैं।

अगर वीडियो में कलर्स अच्छे नहीं है या फिर वीडियो को ज्यादा बेहतर बनाना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि अच्छे वीडियो इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। जो आपके वीडियो को इंन्हैंस करने का काम करेगा।।

इसके बाद आपने रील के कैटगरी के अकॉर्डिंग अच्छे से हैशटैग्स का इस्तमाल करना भी बहुत जरूरी हो जाता है। हैशटैग्स आपकी रील को ज्यादा से ज्यादा रिच और इंप्रेशन देने में आपकी सहयता करते है।
रील अपलोड करते समय अच्छे से कैप्शन लिखना भी बहुत जरूरी हो जाता है। कैप्शन आपको आपने वीडियो के अकॉर्डिंग या फिर आप कोई अच्छी सी लाइन भी टाइप कर सकते है।

रील वायरल करने है तो ध्यान रहे आपको कभी भी अपने अकाउंट को प्राइवेट नही रखना है आपका रील वायरल होने की लिए आपका अकाउंट हर हाल में पब्लिक होना बहुत जरूरी है।
यही कुछ छोटी छोटी बातो का ध्यान रखे तो आपका रील वीडियो जल्द ही वायरल होगा।
उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।
Recent Comments