iphone जल्द ही लॉन्च कर सकता है iphone 14 max | जाने कुछ खास फीचर्स और कीमत

iphone जल्द ही लॉन्च कर सकता है iphone 14 max | जाने कुछ खास फीचर्स और कीमत 

iPhone 14 का सभी को इंतजार है। सीरीज में इस साल नया मॉडल पेश होने वाला है। जिसका नाम iPhone 14 Max होगा। यह मोबाइल क्या खास होने वाले है। इस मॉडल से कुछ खास जानकारियां निकलकर आया है। आज हम आपको बताने वाले है।

Apple iPhone 14 इस साल लॉन्च होने वाला है। जिसको लेकर कई अफवाहें और लीक्स सामने आ चुके हैं। iPhone 14 सीरीज को लेकर कई खुलासे हुए हैं। अब एक नया खुलासा हुआ है। जो फैंस को काफी पसंद आया है।
ईटी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 14 में ऑटोफोकस के साथ एक अधिक महंगा “हाई-एंड” फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा। जो आंशिक रूप से पहली बार दक्षिण कोरिया में बनाया गया है।
जापान के शार्प के साथ-साथ iPhone 14 के फ्रंट-फेसिंग कैमरे की सप्लाई के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी LG Innotek को चुनने के लिए एक चीनी उम्मीदवार को बाहर कर दिया कहा जाता है कि कंपनी ने मूल रूप से iPhone 15 के फ्रंट-फेसिंग कैमरे के लिए LG पर स्विच करने की योजना बनाई थी।लेकिन इस योजना को इस साल आगे बढ़ा दिया।
दोस्तो, आईफोन की कीमत के बारे में आप सभी को थोड़ा बहुत तो अंदाजा जरूर होगा कि यह मोबाइल की कीमत कहा तक जाने वाला है। यह मोबाइल काफी काफी महंगा होने वाला है। एक सामान्य इंसान इस मोबाइल को नही खरीद सकते है। हालांकि मोबाइल काफी बेहतरीन होने वाला है। मिडल क्लास लोगो के लिए यह स्मार्टफोन एक सपना ही होगा।
🔴आईफोन 14 कैमरा :
आईफोन कैमरा के मामले में काफी कम किया है। अब तक सभी मॉडल्स में कैमरा टॉप किया है। आईफोन में इस मॉडल में भी कुछ खास कैमरा फीचर्स मिलने वाले है को बाकियों से काफी अलग होंगे।
दावा किया गया था कि iPhone 14 का फ्रंट-फेसिंग कैमरा पहली बार ऑटोफोकस का समर्थन करेगा। कुओ ने कहा कि आईफोन 14, आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स सहित सभी चार आईफोन 14 मॉडल में ऑटोफोकस के साथ एक उन्नत फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा।
व्यापक एपर्चर लेंस के माध्यम से अधिक प्रकाश को पारित करने और आईफोन 14 मॉडल पर फ्रंट कैमरे के सेंसर तक पहुंचने की अनुमति देगा। जिसके परिणामस्वरूप इमेज क्वालिटी में वृद्धि होगी।
कुओ ने कहा कि ये कैमरा अपग्रेड पोर्ट्रेट मोड फोटो और वीडियो के लिए बेहतर डेप्थ-ऑफ-फील्ड प्रभाव प्रदान कर सकते हैं, जबकि ऑटोफोकस फेसटाइम और जूम वीडियो कॉल के दौरान फोकस में सुधार कर सकता है. कहा जाता है।
🔴आईफोन 14 बैटरी : 
दोस्तो, यह मोबाइल बड़े बैटरी पैकेज के साथ आनेवाला है। यह मोबाइल की बैटरी काफी टिकाऊ मिल जाती है। हालांकि बैटरी के बारे में कोई और जानकारी नही मिली है और कोई लीक्स भी निकलकर नही आया है। बताया गया है इस साल आखिर तक यह मोबाइल लॉन्च हो सकता है।
आईफोन के इस मॉडल की कीमत हाई होने वाली है क्युकी कैमरे से पता चल रहा है। इसमें फीचर्स और स्पेसिफिक्शन भी बाकी मॉडल्स से अच्छे होने वाले है। यह मॉडल की कीमत के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नही मिली है।
उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।

गूगल की बढ़ी चुनौतियां – भारत सरकार तय करने जा रही है जिम्मेदारी Facebook का नाम बदलना मार्क जुकरबर्ग को पड़ा भारी – संपति में आई भारी गिरावट Reels पर व्यूज और लाइक्स की बरसाद होगी – Instagram Reels Add Topics Update यूट्यूब से पैसा कमाने का नया और आसान तरीका – जाने ये रिपोर्ट उर्वशी रौतेला के बाद एक और भारतीय अभिनेत्री हुई नसीम शाह पर फिदा.. T20 वर्ल्डकप के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी लीक, फैन्स ने उड़ाया जमकर मज़ाक भारत में iPhone मिलेगा मात्र 18 हज़ार में – टाटा ग्रुप ने लिया नया फ़ैसला WhatsApp पर आपको किस किसने किया है Block – अब चलेगा पता तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़कर जा रहे एक्टर्स – जाने ये खास बाते IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारत को झटका – मोहम्मद शमी हुए बाहर One Plus का कैमरा देख सकता था कपड़ों के आर-पार – कंपनी ने गलती से ऑफर कर दी थी इतनी जबरजस्त तकनीक Petrol-Diesel Price Today: जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव वाहन में पिछली सीट पर बैठने पर भी लगाना होगा सीट बेल्ट – नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना Airtel के चार सस्ते प्लान्स – पूरे महीने चलेगा रिचार्ज, जानिए डिटेल्स YouTube वीडियो शुरू होने से पहले 1, 2 या 3 नहीं बल्कि देखने होंगे इतने ‘Ads’ – यूजर हुआ परेशान व्हाट्सएप यूजर्स हो जाए सावधान – हो रहा है फ्रॉड अमेरिका में हलचल – अचानक सोना हुआ बहुत सस्ता, क्या खरीदने का यही है सही मौका एक बार में डिलीट हो जाएंगे सारे फालतू ईमेल और खाली हो जाएगा स्टोरेज – जानिए कैसे व्हाट्सएप पर भेजने के बाद भी एडिट कर पाएंगे मैसेज | व्हाट्सएप लायेगा यह सुविधा मारुति की इस कार ने 30 दिनों में मचा दी तबाही – लॉन्च से पहले ही 53000 लोगों ने कर दिया बुक