Oppo का जबरजस्त मॉडल | 120Hz डिस्प्ले और साथ में मिलेगा 50MP कैमरा
Oppo Reno8 सीरीज की जल्द मार्केट में एंट्री हो सकती है। इस सीरीज में कंपनी 50MP कैमरा और 120Hz के डिस्प्ले के साथ कई और जबर्दस्त फीचर देने वाली है।
Oppo अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno8 पर काम कर रहा है। बताया जा रहा है की कंपनी इस सीरीज को मई या जून में लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि यह मॉडल नंबर चीन में वनीला रेनो8 के नाम से लॉन्च हो सकता है।
🔴 Prosser :
इस मॉडल में 7 सीरीज का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसमें PGAM10 हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट रहेगा।
🔴Camera सेटअप :
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस मॉडल में तीन कैमरा का एक साथ सेटअप देखने को मिल सकता है।
50MP के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8MP और एक 2MP का सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 32MP का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है।
🔴 Storage :
बात करे स्टोरेज को तो दोस्तो ओप्पो के इस सीरीज में आपको LPDDR 5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दिया जा सकता है। जो एक नॉर्मल मोबाइल के लिए और बजट मोबाइल के लिए काफी बेहतरीन होगा।
🔴Bettery :
हर मोबाइल में बैटरी काफी अच्छी होनी चाहिए और ओप्पो पहले से ही बैटरी बैक अप के लिए जाना जाता है।
बैटरी की जहां तक बात है, तो कंपनी इस फोन में 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है।
वही अगर चार्जिन स्पीड की बात करे तो 80 वॉट के साथ काफी सही हद तक चार्जिंग स्पीड दे सकता है।
🔴 Specific Features :
बात करे और फीचर्स की तो और कोई जानकारी नही है लेकिन इस सीरीज में कुछ नए और एक्स्ट्रा फीचर्स कंपनी दे सकती है।
अगर कोई फीचर्स इमेज लीक होता है तो हम आपको बता देंगे।
🔴 Release Date :
Oppo Reno8 सीरीज कब लॉन्च होगा इसका फिक्स डेट तो अभी रिलीज नही किया गया लेकिन हा मई या जून में यह सीरीज मार्केट में लॉन्च हो सकता है।
जब कोई रिलीज डेट पता चलता है तो हम आपको बताने की कोशिश जरूर करेंगे ।
🔴The End :
उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा ।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।।
Recent Comments