OPPO A57 Launched | OPPO ने लॉन्च किया 12 हजार रुपये वाला सबसे तगड़ा Smartphone | जानिए फीचर और पूरी जानकारी

OPPO A57 Launched | OPPO ने लॉन्च किया 12 हजार रुपये वाला सबसे तगड़ा Smartphone | जानिए फीचर और पूरी जानकारी

OPPO ने 12 हजार रुपये वाला धमाकेदार Smartphone लॉन्च कर दिया है। जिसमें एचडी+ डिस्प्ले, 13-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी है। जिसका नाम है OPPO A57। आज हम आपको OPPO ए57 की कीमत और बाकी के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताने वाले है।

वैसे तो ओप्पो के सभी स्मार्टफोन काफी बजट रेंज में होते है हर कोई इसे खरीद सकता हैं। क्युकी ओप्पो काफी कम दाम में मोबाइल्स को लांच करता है।
OPPO ने थाईलैंड में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसका नाम OPPO A57 है। यह फोन OPPO A57 5G से अलग है। इस फोन की घोषणा पिछले महीने चीन में की गई थी। थाईलैंड में आधिकारिक हो गया हैंडसेट एक 4G LTE डिवाइस है। यह एक कम बजट वाला फोन है। इसको हर कोई खरीद सकता है।
🔴OPPO A57 Battery :
OPPO A57 में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओप्पो हमेशा से ही बैटरी को लेकर सही परफॉर्मेस देता है। यूजर्स ओप्पो की बैटरी से काफी संतुष्ट होते है। इस बार भी काफी अच्छा बैटरी दिया गया है।
साथ ही में 33W का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया हुआ। जो काफी हद तक मोबाइल को फास्ट चार्जिंग करके देगा।
🔴OPPO A57 कैमरा :
सेल्फी लेने के लिए इसमें फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। डिवाइस के रियर कैमरा द्वीप में 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक एलईडी फ्लैश है।
ओप्पो के कैमरा परफॉर्मेंस थोड़ा खराब रहा है। इस बार भी थोड़ा कैमरा परफॉर्मेंस को थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था।
🔴OPPO A57 Price :
थाईलैंड में OPPO A57 की कीमत 12,496 रुपये है. यह दो रंगों में आता है ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक।वर्तमान में, अभी यह क्लियर भी है की यह मोबाइल कहा कहा लॉन्च किया जायेगा। देखने वाली बात यह होगी की इंडिया में ओप्पो के यूजर्स काफी ज्यादा है तो क्या इंडिया में यह मोबाइल लॉन्च किया जाता हाई या फिर नही।
अगर इंडिया में यह मॉडल लॉन्च होता है तो इंडियन यूजर्स इस मोबाइल को बैटरी और प्राइस के अकॉरिंग खूब पसंद करेंगे। क्युकी इंडिया में पहले से ही ओप्पो के काफी सारे यूजर्स मौजूद है।
🔴OPPO A57 Specifications :
OPPO A57 एक वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले को सपोर्ट करता है जिसका माप 6.56 इंच है। एलसीडी पैनल 720 x 1612 पिक्सल का फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन देता है। यह फेस अनलॉक और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है।
MediaTek Helio G35 चिपसेट OPPO A57 के हुड के नीचे मौजूद है. डिवाइस में 3 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। यह Android 12 OS और ColorOS 12.1 के साथ प्रीलोडेड आता है। ज्यादा स्टोरेज के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।
डिवाइस में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम हेडफोन स्लॉट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं. अंत में, डिवाइस का माप 163.74 x 75.03 x 7.99mm और वजन लगभग 187 ग्राम है।
🔴OPPO A57 (इंडियन न्यूज)
ओप्पो का यह मॉडल सबसे पहले चीन में देखा गया था लेकिन उसको सबसे पहले थाइलैंड में लॉन्च कर दिया गया है। अब यह मोबाइल इंडियन मार्केट में आयेगा या फिर नही इसके रिगार्डिंग अभी कोई जानकारी नही मिली है। 
🔴OPPO A57 (Gaming Performance)
दोस्तो, ओप्पो के सभी मोबाइल काफी सस्ते आते है यह हम सभी लोग अच्छे से जानते भी है। सस्ते मोबाइल के प्रोसेसर भी काम कैपिसिटी वाले मिलते है। इस में अब यह मोबाइल में गैमिग करना थोड़ा मुस्कुल होगा क्युकी इसमें प्रोसेसर बहुत घटिया क्वालिटी का दिया गया है। वैसे प्राइस के हिसाब से यह सही भी है।
🔴OPPO A57 (कलर और डिजाइन)
यह मोबाइल दो कलर में लॉन्च किया गया है। ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक। वैसे देखने में ओप्पो के सभी मोबाइल काफी प्रीमियम लुक देते है।
मोबाइल के पीछे कॉर्नर पर कैमरा सेटअप दिया गया है और पीछे ओप्पो की ब्रांडिंग दिया गया है। बताया गया है की यह मोबाइल को काफी प्रीमियम लुक में देखने को मिलेगा।
उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।
गूगल की बढ़ी चुनौतियां – भारत सरकार तय करने जा रही है जिम्मेदारी Facebook का नाम बदलना मार्क जुकरबर्ग को पड़ा भारी – संपति में आई भारी गिरावट Reels पर व्यूज और लाइक्स की बरसाद होगी – Instagram Reels Add Topics Update यूट्यूब से पैसा कमाने का नया और आसान तरीका – जाने ये रिपोर्ट उर्वशी रौतेला के बाद एक और भारतीय अभिनेत्री हुई नसीम शाह पर फिदा.. T20 वर्ल्डकप के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी लीक, फैन्स ने उड़ाया जमकर मज़ाक भारत में iPhone मिलेगा मात्र 18 हज़ार में – टाटा ग्रुप ने लिया नया फ़ैसला WhatsApp पर आपको किस किसने किया है Block – अब चलेगा पता तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़कर जा रहे एक्टर्स – जाने ये खास बाते IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारत को झटका – मोहम्मद शमी हुए बाहर One Plus का कैमरा देख सकता था कपड़ों के आर-पार – कंपनी ने गलती से ऑफर कर दी थी इतनी जबरजस्त तकनीक Petrol-Diesel Price Today: जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव वाहन में पिछली सीट पर बैठने पर भी लगाना होगा सीट बेल्ट – नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना Airtel के चार सस्ते प्लान्स – पूरे महीने चलेगा रिचार्ज, जानिए डिटेल्स YouTube वीडियो शुरू होने से पहले 1, 2 या 3 नहीं बल्कि देखने होंगे इतने ‘Ads’ – यूजर हुआ परेशान व्हाट्सएप यूजर्स हो जाए सावधान – हो रहा है फ्रॉड अमेरिका में हलचल – अचानक सोना हुआ बहुत सस्ता, क्या खरीदने का यही है सही मौका एक बार में डिलीट हो जाएंगे सारे फालतू ईमेल और खाली हो जाएगा स्टोरेज – जानिए कैसे व्हाट्सएप पर भेजने के बाद भी एडिट कर पाएंगे मैसेज | व्हाट्सएप लायेगा यह सुविधा मारुति की इस कार ने 30 दिनों में मचा दी तबाही – लॉन्च से पहले ही 53000 लोगों ने कर दिया बुक