Oppo K10 5G Series | Oppo ने लॉन्च किया नया मोबाइल | Oppo new Series 2022

Oppo K10 5G Series | Oppo ने लॉन्च किया नया मोबाइल | Oppo new Series 2022

Oppo K10 5G Series: 

Oppo ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo K10 5G Series लॉन्च कर दी है। जबरदस्त फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन में एक ऐसी खूबी है जो दुनिया के किसी भी स्मार्टफोन में नहीं है। इस मोबाइल के कुछ खास फीचर्स यूजर्स को बहुत ज्यादा पसंद आ रहे है। बैटरी और कैमरे तो ओप्पो की अलग पहेचान रही है। इस आर्टिकल में हम आपको इसकी पूरा जानकारी बताने वाले है।
Oppo ने 24 अप्रैल को अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo K10 5G Series को लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल में काफी जबरदस्त फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन में जो प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। जो आज तक किसी भी मोबाइल कंपनी ने इस्तमाल हो नही किया है।
Oppo K10 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8000 MAX SoC का काफी जबरजस्त और बढ़िया प्रोसेसर लगाया गया है और इस प्रोसेसर से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। ओप्पो के नए स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ पर भी काफी अच्छा असर पड़ा है। वैसे ओप्पो की बैटरी सभी मोबाइल की काफी अच्छी रहती है।
🔴 Display Details :
↪️Oppo K10 5G में आपको 6.59-इंच का एफएचडी एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 600nits की पीक ब्राइटनेस दी जा रही है. 
↪️इस 5G स्मार्टफोन में सबसे तेज वाईफाई 6 और LPPDR5 RAM दिया जाता है।
🔴Bettery Details :
↪️Oppo K10 5G में आपको 5,000mAh की बैटर दिया गया है।
↪️67W का SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
🔴 Camera Details :
↪️ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64MP का मेन सेन्सर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। 
↪️16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है।
🔴 Mobile Price (Total Veriant)
Oppo K10 5G और Oppo K10 5G Pro को तीन-तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. 
↪️(8GB + 128GB)
23,554 रुपये
↪️(8GB + 256GB) 
25,925 रुपये 
↪️(12GB + 256GB 
29,443 
इस स्मार्टफोन सीरीज को केवल चीन में लॉन्च किया गया है और इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ कि इसे भारत और अन्य देशों में कब तक लॉन्च किया जाएगा। अलग अलग देश में प्राइस में थोड़ा बहुत डिफरेंट देखने को मिल सकता है। बताया गया है बहुत जल्द भारत और ऑथर्स कंट्री में भी यह धमकेरदार एंट्री कर सकता है। देखने वाली बात यह होगा कि इसका प्राइस रेट क्या रहता है।
उम्मीद करता हु यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
गूगल की बढ़ी चुनौतियां – भारत सरकार तय करने जा रही है जिम्मेदारी Facebook का नाम बदलना मार्क जुकरबर्ग को पड़ा भारी – संपति में आई भारी गिरावट Reels पर व्यूज और लाइक्स की बरसाद होगी – Instagram Reels Add Topics Update यूट्यूब से पैसा कमाने का नया और आसान तरीका – जाने ये रिपोर्ट उर्वशी रौतेला के बाद एक और भारतीय अभिनेत्री हुई नसीम शाह पर फिदा.. T20 वर्ल्डकप के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी लीक, फैन्स ने उड़ाया जमकर मज़ाक भारत में iPhone मिलेगा मात्र 18 हज़ार में – टाटा ग्रुप ने लिया नया फ़ैसला WhatsApp पर आपको किस किसने किया है Block – अब चलेगा पता तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़कर जा रहे एक्टर्स – जाने ये खास बाते IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारत को झटका – मोहम्मद शमी हुए बाहर One Plus का कैमरा देख सकता था कपड़ों के आर-पार – कंपनी ने गलती से ऑफर कर दी थी इतनी जबरजस्त तकनीक Petrol-Diesel Price Today: जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव वाहन में पिछली सीट पर बैठने पर भी लगाना होगा सीट बेल्ट – नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना Airtel के चार सस्ते प्लान्स – पूरे महीने चलेगा रिचार्ज, जानिए डिटेल्स YouTube वीडियो शुरू होने से पहले 1, 2 या 3 नहीं बल्कि देखने होंगे इतने ‘Ads’ – यूजर हुआ परेशान व्हाट्सएप यूजर्स हो जाए सावधान – हो रहा है फ्रॉड अमेरिका में हलचल – अचानक सोना हुआ बहुत सस्ता, क्या खरीदने का यही है सही मौका एक बार में डिलीट हो जाएंगे सारे फालतू ईमेल और खाली हो जाएगा स्टोरेज – जानिए कैसे व्हाट्सएप पर भेजने के बाद भी एडिट कर पाएंगे मैसेज | व्हाट्सएप लायेगा यह सुविधा मारुति की इस कार ने 30 दिनों में मचा दी तबाही – लॉन्च से पहले ही 53000 लोगों ने कर दिया बुक