Oppo Reno 8 Pro Launch Date | Oppo का नया मोबाइल जल्द हो सकता है लॉन्च – जाने कीमत और प्राइस
OPPO का Oppo Reno 8 Pro जल्द लॉन्च होगा। इसके फीचर्स और कुछ इमेज लीक हो चुके हैं। फोन में 6.7-इंच का डिस्प्ले, 50MP का कैमरा और 4,500mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। आज हम आपको oppoके यह नए मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। अगर आप ओप्पो ब्रांड के मोबाइल ज्यादा तर पसंद करते है तो आइए जानते हैं Oppo Reno 8 Pro कुछ खास फीचर्स और कीमत
दोस्तो, कैसे तो कोई भी मोबाइल्स के लीक्स लॉन्च होने के पहले ही निकलकर आ जाते है। एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि फोन में 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलने वाला है। इसके अलावा 50MP का कैमरा और 4,500mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। ओप्पो का बैटरी हमेशा से पावरफुल रहा है। इस मोबाइल में भी बैटरी ऐसा ही कुछ दिया जायेगा।
🔴Oppo Reno 8 Pro Display :
↪️इस डिवाइस बीओई से 6.7 इंच के OLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा जिसमें FHD + रिजॉल्यूशन और 32 मेगापिक्सेल सोनी आईएमएक्स709 सेल्फी शूटर के लिए एक केंद्र संरेखित पंच होल कटआउट होगा।
↪️स्क्रीनशॉट पे आप देख पा रहे है को यह मोबाइल का लुक देखने में आगे और पीछे से कुछ ऐसा देखने वाला है।
🔴Oppo Reno 8 Pro Camera :
↪️रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर शामिल है.
↪️पीछे कैमरा सेटअप बहुत बढ़िया दिया गया है यह।मोबाइल में ट्रिपल कैमरा सेटअप एक फ़्लैश के साथ देखने को मिलेगा। जो एक यूजर्स के लिए प्रीमियम लुक में दिया जायेगा। वैसे तो ओप्पो डिजाइन पे इतना ध्यान भी देता है लेकिन इस बार का डिजाइन थोड़ा अच्छा देखने को मिल।सकता है।
🔴Oppo Reno 8 Pro Design :
↪️Oppo Reno 8 Pro का वजन लगभग 183 ग्राम होगा।
↪️इसकी मोटाई सिर्फ 7.34 मिमी होगी।
↪️इसमें ग्रे, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन शामिल है।
↪️टिपस्टर ने कहा कि स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 के साथ रेनो 8 सीरीज मॉडल में मैरिसिलिकॉन एक्स एनपीयू भी होगा।
🔴Oppo Reno 8 Pro प्राइस :
ओप्पो अपने सभी मोबाइल एक अच्छे प्राइस पूल के साथ ही रिलीज करता है। यह मोबाइल में भी प्राइस पोल को अच्छे से बजट फ्रेंडली किया जायेगा।
सभी मोबाइल के कीमत मोबाइल के अलग अलग वेरिएंट पे बेस होता है। इस मोबाइल में कितने वेरिएंट मिलेगा या फिर इसका प्रॉपर कीमत क्या होगा इसके बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है।
क्युकी मोबाइल के सिर्फ लीक्स निकलकर आता है तो मोबाइल के बार एम सारी जानकारी मिल जाती है लिकिन इस बार प्राइस के कोई जानकारी नही मिली है।
वैसे तो जब यह मोबाइल लॉन्च किया जाता है तभी इसके अलग अलग वेरिएंट और कीमत के बारे में पता चलेगा। मोबाइल का कलर comunition भी इस बार तगड़ा देखने को मिलने वाला है।देखने वाली बात ये होगी की यह सीरीज कितने प्राइस पोल के साथ उतारा जाता है।
🔴Oppo Reno 8 Pro कब लॉन्च होगा ?
दोस्तो, जब कोई मोबाइल के लीक्स निकलकर आते है तो उसके बाद कुछ ही समय में मोबाइल को लॉन्च किया जाता है। क्युकी लीक्स तभी आता है जब स्मार्टफोन पूरी तरह से रेडी होता है। और मोबाइल रेडी हो जाने के बाद कुछ टाइम पर ही यह मोबाइल लॉन्च कर दिया जाता है।
देखने वाली बात यह होगी की यह मॉडल कितने टाइम में लॉन्च किया जाता है। इंडियन मार्केट में आपको जल्द ही यह मोबाइल देखने को मिलने वाला है।
🔴Oppo Reno 8 Pro गेमिंग परफॉर्मेंस :
ओप्पो के सारे मोबाइल ने अभी तक गेमिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर आप गेमिंग के हिसाब से ओप्पो ब्रांड्स के साथ जाते है तो यह आपको बिलकुल निराश नही करेगा। देखने वाली बात यह रहेगी की अच्छे प्रोसेस पर गेमिंग में क्या अनुभव रहता है।
यूजर्स ज्यादा तर ओप्पो के साथ गेमिंग करना पसंद करते है क्युकी यह मोबाइल बिलकुल भी लग नही करता है।
उम्मीद करता है मोबाइल के बारे में आपको सारी जानकारी मिल गई होगी।
आपका बहुत धन्यवाद।।
Recent Comments