Paid हुआ WhatsApp | WhatsApp Subscription Plan | Whatsapp Premium Plans
नमस्कार दोस्तो, क्या आपने कभी ऐसा सोचा था की व्हाट्सएप यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान करना पड़ेगा। व्हाट्सएप इस्तमाल करने के लिए पैसे पे करने पड़ेगा। इंस्टाग्राम us में सब्सक्रिप्शन प्लान चल रहा है इंडियन यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आने वाले है। टेलीग्राम ने annocement किया है की वो कुछ फीचर्स को पैड करने वाला है है यानी की टेलीग्राम पैड होने वाला है। ट्विटर ऑनर एलान मास्क ने बताया है की ट्विटर subscripton प्लान लेकर आयेगा। हालांकि यूट्यूब पर ज्वॉइन बटन के तौर पे पहले से ही सब्सक्रिप्शन देखने को मिल जाता है।
अब ये सारे सोशल मीडिया subscripton प्लान लेकर आ रहे है तो व्हाट्सएप भी सब्सक्रिप्शन प्लान योजना पर काम कर रहा है ऐसा एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग पता चला है।
व्हाट्सएप बेटा info ने एक ट्वीट करने के बाद इस बात का जानकारी प्राप्त किया है की व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आनेवाल है। यह सिर्फ व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा नॉर्मल व्हाट्सएप यूजर्स के लिए कोई सब्सक्रिप्शन प्लान नही है।
🔴 WhatsApp Premium क्या है ?
व्हाट्सएप सब्सक्रिप्शन जिसको आप व्हाट्सएप प्रीमियम भी बोल सकते है यह व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के लिए उपलब्ध किया जायेगा और वो भी ऑप्शनल रहेगा यानी की अगर आप बाय करना चाहते है तो कर सकते है। अगर कोई व्हाट्सएप का सब्सक्रिप्शन प्लान बाय करता है तो उसे कुछ अलग से फीचर्स दिए जायेंगे। और जो लोग व्हाट्सएप बिजनेस का सब्सक्रिप्शन प्लान बाय करना नही चाहते है वो लोग व्हाट्सएप को नोरमली इस्तमाल कर पाएंगे।
🔴 WhatsApp Premium Benifits :
अब आप लोग सोच रहे होंगे जो लोग व्हाट्सएप का सब्सक्रिप्शन प्लान बाय करते है उनको क्या क्या बेनिफिट होगा। व्हाट्सएप लिंक डिवाइस के थू हम लोग सिर्फ 4 अलग डिवाइस को इस्तमाल करते है। लेकिन कोई व्हाट्सएप बिजनेस का सब्सक्रिप्शन प्लान बाय करेगा तो वो 10 डिवाइस में एक व्हाट्सएप को सेम टाइम पर इस्तमाल कर पाएगा। कोई बड़ी कंपनी है उसके कस्टमर ज्यादा है तो ये बढ़िया हो जायेगा।
दूसरी बड़ी बात अति है कोई अगर व्हाट्सएप का सब्सक्रिप्शन प्लान बाय करता है तो अपने व्हाट्सएप का एक अलग से कस्टम url क्रिएट कर पाएगा जैसे की आप स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है या फिर आप टेलीग्राम पर अपना खुद का एक अलग से कस्टम url बनाते है।
बताया गया है व्हाट्सएप का सब्सक्रिप्शन पैक बाय करने वाले यूजर्स को कुछ और भी बेनिफ्ट दिया जायेगा। हालांकि उसके बारे में अभी कोई जानकारी भी मिला है।
🔴 WhatsApp Subscription Price :
व्हाट्सएप सब्सक्रिप्शन बाय करने के लिए क्या कीमत देना होगा उसका प्राइस क्या रहेगा उसके बारे में अभी इस वक्त कोई भी जानकारी भी दिया गया है। और ये monthly पैक होगा या पूरे साल के लिए बाय करना पड़ेगा वो भी जानकारी नही दिया गया है।
व्हाट्सएप बिजनेस में सब्सक्रिप्शन पैक आने से यूजर्स को काफी बेनिफिट होने वाले है। देखने वाली बात ये होगी की व्हाट्सएप इसको कब और क्या कीमत पर लॉन्च करता है।
व्हाट्सएप सब्सक्रिप्शन सिर्फ व्हाट्सएप बिजनेस के लिए रहेगा। जो लोग व्हाट्सएप बिजनेस यूज करते है उनके लिए यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध कर दिया जायेगा। देखने वाली बात ये होगी की इसका क्या प्राइस प्लान रहता है।
उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा।।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।
Related
Recent Comments