Realme Narzo 50i Prime लॉन्च | 5000mAh बैटरी और 4GB RAM | जानें स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Realme Narzo 50i Prime लॉन्च | 5000mAh बैटरी और 4GB RAM  | जानें स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Realme ने Realme Narzo 50i Prime को बुधवार को चीन बेस्ड एक ऑनलाइन रिटेल सर्विस AliExpress पर लॉन्च किया गया। इसमें सिंगल रियर कैमरा, 5000mAh की बैटरी, ऑक्टा कोर SoC और 1TB तक स्टोरेज विस्तार के साथ आता है। स्मार्टफोन दो कॉन्फिगरेशन और दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यह फ्रंट कैमरे के लिए वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.5 इंच डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन काफी हद तक भारत में लॉन्च हुए Realme C30 जैसा दिखता है।

🔴Realme Narzo 50i Prime कीमत :
▶️3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,100 रुपये है।
▶️4GB RAM + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,300 रुपये है।
▶️2022 में Realme का Narzo 50i Prime सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रीन में आएगा।
▶️3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 142 डॉलर यानी कि 11,100 रुपये है। 
🔴Realme Narzo 50i Prime खास फीचर्स :
▶️स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो लीक में Realme Narzo 50i Prime के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन फीचर्स का खुलासा हुआ है। बताया जाता है कि चीनी कंपनी के स्मार्टफोन के पीछे एक स्क्वाअर कैमरा है जिसमें एक एलईडी फ्लैश और नारजो ब्रांडिंग के साथ एक सर्कुलर सिंगल कैमरा शूटर दिया गया है। 
▶️रियर पैनल में वर्टिकल स्ट्रिप्स के साथ टेक्सचर्ड डिजाइन मिलेगा। लीक से यह भी सुझाव मिला है कि इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
🔴Realme Narzo 50i Prime बैटरी :
मोबाइल में 5000mAh का बैटरी दिया गया है। बताया गया है की मोबाइल में फास्ट चार्जिन भी देखने को मिला है। Realme हमेशा से फास्ट चार्जिंग को ज्यादा सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
🔴Realme Narzo 50i Prime कैमरा :
फ्रंट कैमरे के लिए वाटरड्रॉप नॉच जैसे डिजाइन फीचर्स शामिल हैं। फ्रंट कैमरा 32 mp का है और बात करे बैक कैमरा की तो बैक कैमरा काफी जबरजस्त wide angel के साथ आनेवाला है। आपको बता दे यह मोबाइल 22 जून को लॉन्च हो चुका है।
कैमरा की बात करें तो Realme Narzo 50i Prime में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर दिया गया है।
🔴Realme Narzo 50i Prime स्टोरेज :
स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जो कि समर्पित स्लॉट के जरिए एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। 
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 36 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है।
🔴Realme Narzo 50i Prime डिस्प्ले :
इसमें 6.5 इंच की HD + LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें एक ऑक्टा-कोर SoC Unisoc T612 दिया गया है। 
उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।
गूगल की बढ़ी चुनौतियां – भारत सरकार तय करने जा रही है जिम्मेदारी Facebook का नाम बदलना मार्क जुकरबर्ग को पड़ा भारी – संपति में आई भारी गिरावट Reels पर व्यूज और लाइक्स की बरसाद होगी – Instagram Reels Add Topics Update यूट्यूब से पैसा कमाने का नया और आसान तरीका – जाने ये रिपोर्ट उर्वशी रौतेला के बाद एक और भारतीय अभिनेत्री हुई नसीम शाह पर फिदा.. T20 वर्ल्डकप के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी लीक, फैन्स ने उड़ाया जमकर मज़ाक भारत में iPhone मिलेगा मात्र 18 हज़ार में – टाटा ग्रुप ने लिया नया फ़ैसला WhatsApp पर आपको किस किसने किया है Block – अब चलेगा पता तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़कर जा रहे एक्टर्स – जाने ये खास बाते IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारत को झटका – मोहम्मद शमी हुए बाहर One Plus का कैमरा देख सकता था कपड़ों के आर-पार – कंपनी ने गलती से ऑफर कर दी थी इतनी जबरजस्त तकनीक Petrol-Diesel Price Today: जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव वाहन में पिछली सीट पर बैठने पर भी लगाना होगा सीट बेल्ट – नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना Airtel के चार सस्ते प्लान्स – पूरे महीने चलेगा रिचार्ज, जानिए डिटेल्स YouTube वीडियो शुरू होने से पहले 1, 2 या 3 नहीं बल्कि देखने होंगे इतने ‘Ads’ – यूजर हुआ परेशान व्हाट्सएप यूजर्स हो जाए सावधान – हो रहा है फ्रॉड अमेरिका में हलचल – अचानक सोना हुआ बहुत सस्ता, क्या खरीदने का यही है सही मौका एक बार में डिलीट हो जाएंगे सारे फालतू ईमेल और खाली हो जाएगा स्टोरेज – जानिए कैसे व्हाट्सएप पर भेजने के बाद भी एडिट कर पाएंगे मैसेज | व्हाट्सएप लायेगा यह सुविधा मारुति की इस कार ने 30 दिनों में मचा दी तबाही – लॉन्च से पहले ही 53000 लोगों ने कर दिया बुक