Realme 9 Pro+ Free Fire Edition Launch Date | Realme 9 Pro+ Free Fire Edition first look
Realme के नए स्मार्टफोन Realme 9 Pro+ Free Fire Edition की Launch Date और पहली तस्वीर को जारी कर दिया है। Realme 9 pro + free fire edition स्मार्टफोन की पहली झलक ने फैंस को खूब पसंद आया है। Realme 9 Pro+ को फरवरी में लॉन्च किया गया था और अब इसके Free Fire Edition को लॉन्च कर रहा है।
Realme 9 pro + free fire edition को Realme Thailand के फेसबुक पेज पर पहली तस्वीरें जारी की गई हैं। कंपनी ने तस्वीरों के साथ ये जानकारी भी दी है कि इस स्मार्टफोन को 12 अप्रैल को थाईलैंड में लॉन्च किया जाएगा।
Realme 9 pro + free fire edition को भारत और दूसरे देशों में कब तक लॉन्च किया जा सकता है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
स्मार्टफोन के पिछले हिस्से को Garena Free Fire गेम के हिसाब से डिजाइन किया गया है। स्मार्टफोन ब्रांड के लोगो को फोन के पिछले हिस्से में, बीच में जगह दी गई है. नीचे की तरफ ‘Free Fire’ लिखा गया है और कैमरा मॉड्यूल के पास ‘Booyah!’ शब्द लिखा गया है. आपको बता दें कि ये शब्द गेम में जीत दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Realme 9 Pro+ Free Fire Edition के फीचर्स Realme 9 Pro+ जैसे ही होंगे।
इस हिसाब से इस स्मार्टफोन में आपको 6.4-इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 90Hz का रिफ्रेश रेट, 1,080 x 2,400 पिक्सल का रेसोल्यूशन और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा।
Realme 9 pro + free fire edition में आपको 4,500mAh की बैटरी, 60W का सुपर-डार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 256GB तक का स्टोरेज मिल सकता है।
हालांकि इस स्मारफोन के बारे में अभी और कोई जानकारी नहीं है वह जब स्मार्टफोन रिलीज होता है तभी देखने को मिलेगा।
यह Realme का स्मार्टफोन फैंस को खूब पसंद आयेगा क्युकी इसको कुछ गेम के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
जब स्मार्टफोन रिलीज होगा तभी इसके बारे में और जानकारी आपको दिया जायेगा।
उम्मीद करता हु यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Recent Comments