Samsung Galaxy A13 | सैमसंग जल्द ही लॉच कर सकता है Galaxy A13 – जाने कीमत और फीचर्स
Samsung गैलेक्सी ए सीरीज़ से एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में गैलेक्सी Galaxy A13 और गैलेक्सी Galaxy A23 को लॉन्च किया था, लेकिन अब गैलेक्सी Galaxy A13 के एक नए वेरिएंट को सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया था। जिससे पता चलता है नया मोबाइल जल्द ही आ सकता है।
Xiaomi और Vivo ने हाल ही में नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं | जिनकी कीमत कम हैं लेकिन फीचर्स जबरदस्त हैं।
🔴Samsung Galaxy A13 के कुछ खास फीचर्स :
↪️ Mobile Display :
6.6 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी पैनल है जिसमें आगे की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
↪️Processer :
4G मॉडल Exynos 850 SoC से लैस है।
5G वेरिएंट मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर के साथ आता है.
इस चिपसेट को 6GB रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ दिया गया है।
↪️Camera :
मोबाइल में 50 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप है। पीछे में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।
↪️ Better :
मोबाइल में 5,000mAh का बैटरी दिया गया है जो 15W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
यह मोबाइल के प्राइस और बाकी के कुछ फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नही है। हालांकि इससे रिलेटेड अगर कोई लीक्स मिलता है तो हम आप तक पहुंचने की कोशिश करेंगे।
जहा तक अंदाजा है समसंग का यह नया वेरिएंट यूजर्स के लिए प्राइस के अकॉर्डिंग अच्छा रहेगा वही स्पेसिफिकेशन के हिसाब से भी सही होना चाहिए।
यह मोबाइल कब लॉन्च हो सकता है इसके बारे में अभी कोई जानकारी भी बताया गया है लेकिन बहुत ही जल्द यह मोबाइल मार्केट में उपलब्ध होगा।
मोबाइल का लुक काफी प्रीमियम बनाया गया है जैसे आप ऊपर दिए लीक्स में देख पा रहे है। सैमसंग हमेशा से ही आपने कलर और डिजाइन को लेकर अग्रेसर ही रहा है।
अगर आपको नए नए मोबाइल्स एवं सोशल मीडिया न्यूज में इंट्रेस्ट हैं तो आप हमसे कनेक्टेड जरूर रहे। हम आपको इसी चीज की नॉलेज दे रहे है।
उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा।
आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद।
Recent Comments