Samsung Galaxy M13 5G Leaks | सैमसंग जल्द लॉन्च कर सकता है अपना नया 5G स्मार्टफोन – जाने कीमत और फीचर्स
सैमसंग एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। जिसे वो आने वाले समय में लॉन्च करने की फुल प्लानिंग में है। यह स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy M13 5G होगा और यह मॉडल जबरजस्त बैटरी एवं फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स और लीक्स के जरिए इस बारे में कुछ बातें सामने आई हैं। तो आज हम इसके फीचर्स से लेकर प्राइस पूल पर बात करने वाले है।
Samsung Galaxy M13 5G मोबाइल को लेकर मार्केट में काफी जोर शोर से बात चल रही है। हालांकि अभी इस मोबाइल के लीक्स भी निकलकर आ गए है तो यह मोबाइल पूरी तरह से रेडी है अब सैमसंग इससे कभी भी मार्केट में लेकर आ सकती है।
बताया जा रहा है की यह स्मार्टफोन सैमसंग के मिडल रेंज स्मार्टफोन होगा यह मॉडल बहुत जल्द मार्केट में आ सकता है। बढ़िया बैटरी और बजट प्राइस पूल में यह मोबाइल लॉन्च हो सकता है। जिस तरह से लोग इस मॉडल का इंतजार कर रहे है यह मॉडल काफी अच्छा करने वाला है।
🔴Samsung Galaxy M13 5G Bettery Details :
रिपोर्ट के अकॉर्डिंग आपको 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। एफसीसी साइट के हिसाब से इस फोन को जिस चार्जिंग अडैप्टर के साथ टेस्ट किया गया है उसका मॉडल नंबर EP-TA200 है। ये अडैप्टर ही 15W के चार्जिंग आउटपुट के साथ आता है। फिलहाल इस बारे में कोई खबर नहीं आई है कि सैमसंग चार्जर फोन के साथ देगा या नहीं।
अगर यह मॉडल 15W चार्जर के साथ दिया जाता है तो इसका चार्जिंग स्पीड काफी तेज होगा। बहुत कम वक्त पर फोन को चार्ज करके दे सकता है।
हालांकि, Samsung Galaxy M13 5G Bettery के बारे में अभी तक कोई जानकारी नही है की इस मॉडल में कितना बैटरी दिया जाता है। बैटरी अगर अच्छा मिलता है तो यूजर्स के लिए अच्छा हॉग। वैसे इतना हाई चार्जिंग दिया जा रहा है तो उम्मीद है की बैटरी भी अच्छे MH के साथ आयेगा।
🔴Samsung Galaxy M13 5G : (Camera)
↪️Samsung Galaxy M13 5G में आपको एक डुअल रीयर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है|
↪️ये स्मार्टफोन 6.5-इंच के आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ आ सकता है। फिलहाल इसके डिस्प्ले के रेसोल्यूशन और रिफ्रेश रेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
वैसे तो यह स्मार्टफोन काफी अच्छे कैमरा और बेहतर स्क्रीन के साथ दिया गया है।
🔴Samsung Galaxy M13 5G : (कीमत)
इस मोबाइल की कीमत के बारे में जानने की हमने काफी कोसिसे की लेकिन वो जानकारी अभी तक कही पर लॉन्च नही किया गया है। बताया गया है की फीचर्स और प्राइस के हिसाब से यह मॉडल बहुत जल्द अच्छे बजट प्राइस पर मार्केट में आ सकता है।
यह मोबाइल अलग अलग वेरिएंट पर लॉन्च किया जाने वाला है तो अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से इसका प्राइस काफी अलग हो सकता है।
जिस तरह इसमें कैमरा सेटअप इतना हाई नही दिया गया है तो उसके अकॉर्डिंग प्राइस पूल बहुत अच्छे से रखा जा सकता है। प्राइस पूल लो होगा इसके वजह है इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन।
🔴Samsung Galaxy M13 5G : (लॉन्च डेट)
बताया गया है यह मोबाइल अभी इस टाइम पर लॉन्च नही होगा क्युकी कंपनी के और से कोई भी ऑफिशियल एनूसमेंट नही किया गया है। हालांकि, कोई भी ब्रांड या कंपनी पहले से कोई मोबाइल के बारे में जानकारियां प्रोवाइड नही करती है।
एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग सैमसंग इस मोबाइल पर काम कर रहा है। इसका डिजाइन और बाकी सारे फीचर्स और फंक्शन पूरी तरह से त्यार हो चुके है।
मोबाइल लॉन्च होने का कोई परफेक्ट डेट तो हम भी बता सकते है लेकिन यह मोबाइल जल्द ही मार्केट पर लॉन्च होगा।।
🔴Samsung Galaxy M13 5G : (Gaming performance)
गेमिंग कैटेगरी आज कल बहुत ज्यादा चलता है हर कोई आपने मोबाइल पर गेमिंग करना पसंद करता है। उसके अकॉर्डिंग मोबाइल भी सपोर्ट करना चाहिए।
आज कल मार्केट में बड़े बड़े गेमिंग ऐप्स उपलब्ध है ये सारे गेमिंग ऐप्स का साइज बड़ा होता है। बड़े साइज के कारण हर कोई मॉडल सपोर्ट नही करता है।
इस मोबाइल में जो Ram दिया जायेगा वो डिपेंड करेगा की गेमिंग कैटेगरी पर यह मोबाइल कितने काम कर पता है। अगर Ram काम दिया जाता है तो यह मॉडल बिलकुल lag करेगा और Ram और कैपेसिटी अच्छा मिल जाता है तो गेमिंग परफॉर्मेंस अच्छा ही होगा।।
🔴Samsung Galaxy M13 5G : (डिजाइन)
सैमसंग आपने मोबाइल के लुक और कलर पर बहुत ज्यादा काम करता रहता है। यह मोबाइल पर काम करने से सैमसंग ने कुछ बदलाव भी किए है।
ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट पर आपने देखा की इसने पांच हॉल कैमरा दिया गया है। और कलर कम्युनेशन ब्लू और डार्क देखने को मिलेगा।
मोबाइल का पीछे का कैमरा सेटअप कहा दिया जाता है वो अभी मालूम नही है क्युकी बैक साइड का कोई भी इमेज निकलकर नही आया है।।
उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा।।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।
Recent Comments