Truecaller Announce Call New Update | Truecaller Announce Call कैसे Enable करे ?
दोस्तो, Truecaller ऐप ने अभी Android के लिए कई नए अपडेट की घोषणा की है। नए अपडेट में कुछ मौजूदा Truecaller फीचर्स शामिल है आज के इस आर्टिकल पर हम आपको Truecaller के एक नए फीचर्स के बारे में बताएंगे जिसका नाम है Announce calls कॉल अनाउंस के साथ, उपयोगकर्ता जान सकते हैं कि उनके फोन को देखे बिना कौन कॉल कर रहा है। Truecaller कॉल करने वाले का नाम पढ़ेगा, भले ही कॉन्टैक्ट आपकी फोन बुक में स्टोर न हो। कॉल अनाउंस केवल प्रीमियम और गोल्ड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
🔴 Truecaller Announce Call
दोस्तो, Truecaller Announce Call फीचर्स सिर्फ और सिर्फ Truecaller Primium यूजर्स के लिए ही उपलब्ध किया गया है
उपयुक्त स्क्रीनशॉट में दिखाई देगा की एक Announce Call फीचर्स Unlocked किया गया यह फीचर्स आपके लिए तब उपलब्ध होगा जब आप Truecaller का Primium मेंबर्स बन जाते है
🔴 Announce Call कैसे काम करेगा ?
कभी कभी हम किसी काम में व्यस्त होते है और हमे मोबाइल चेक करने का भी टाइम नही रहता है या फिर किसी भी राइड पे होने की वजह से भी फोन चेक करना सही नहीं होता और तभी हमे अगर कोई कॉल आता है तो हम चेक नही कर पाते है की आखिर किसका कॉल आया है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए Truecaller इस फीचर्स को लेकर आया है
दरअसल, आप Announce Call सेवा चालू कर देते है तो कोई भी कॉल आयेगा तभी आपका मोबाइल आपको बताएगा किसका कॉल है चाहे वो नंबर आपके फोनबुक में सेव है या नही कोई फर्क नही पड़ता है और Call Announcement होने से हमे पता चल जाएगा की आखिर किसका कॉल है और हमे कॉल स्वीकार करना है या फिर नही क्युकी यह सुविधा सभी Truecaller Primium यूजर्स के लिए बेहद कम में आयेगा
🔴 Announce Call सुविधा कैसे चालू करे ?
फिलहाल इस स्क्रीनशॉट पर मेने यह सुविधा चालू किया हुआ है आप देख सकते है यह मेरे लिए तभी उपलब्ध हुआ है जब मेने Trucaller Primium Version लिया हुआ है यह सुविधा को जब चाहे ऑन किया जा सकता है और जब चाहे इसे बंद भी किया जा सकता है
हमे आशा है की यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Recent Comments