Truecaller Call Recording Not Showing | Truecaller Remove Call Recording Feature
दोस्तो, Truecaller आज कल हर कोई यूज करता है इस्तमाल करता है। Truecaller पर बहुत अच्छे अच्छे फीचर्स मिल जाते है जो हम सभी के लिए बहुत कम का रहता है। हालांकि Truecaller एक पैड ऐप है Truecaller के कुछ फीचर्स priminum है यानी उसे इस्तमाल करना है तो पैसा पे करना होता है। हालांकि कुछ फीचर्स फ्री में भआई इस्तमाल किया जाता है। और Truecaller कॉल से लेकर कॉल reocrd करने तक हमारी मदद करता है।
Truecaller पर एक call recording का फीचर्स हाल ही में लाया गया था लेकिन अब वो Truecaller ka call recording features देखने को नही मिल रहा है। क्युकी truecalller में इससे रिमूव कर दिया हुआ। आखिर truecaller कॉल रिकॉर्डिंग फीचर्स को क्यों हटाया गया है इसके पीछे का कारण क्या है आज हम आपको बताने वाले है।
दरअसल, truecaller एक गूगल प्लेस्टोर का ऐप है इसलिए गूगल प्लेस्टोर के टर्म्स एंड कंडीशन हर ऐप को मानना ही होता है। गूगल ने अभी एक नई पॉलिसी निकली है जो किसी ऐप को पर्सनल कॉल रिकॉर्ड करनी की अनुमति नही देता है। गूगल की थी पॉलिसी को वजह से truecaller को कॉल रिकॉर्डिंग फीचर्स हटाना पड़ा है।
गूगल प्लेस्टोर से आनेवाली सभी ऐप बिलकुल सिक्योर होती है। क्युकी प्लेस्टोर ऐप्स को गॉगल की टर्म्स एंड कंडीशन को मानना होता है। गूगल प्लेस्टोर से आनेवाली truecaller ऐप ने भी कुछ टाइम पहले कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को उपलब्ध किया था। हालांकि इस टाइम गूगल की ऐसी कोई पॉलिसी भी थी तो कॉल रिकॉर्डिंग अच्छे से चल रहा था। और यूजर्स को काफी पसंद भी आया था।
बाद में गूगल की नई पॉलिसी लागू होने के बाद truecaller को कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को हटाना पड़ा। जिसके मोबाइल में truecaller चल रहा था उस टाइम कॉल रिकॉर्डिंग फीचर्स उपलब्ध था। और गूगल की पॉलिसी लागू होने के बाद सभी यूजर्स के trucaleer ऐप से कॉल रिकॉर्डिंग अपने आप ही गायब हो गया है।
हालांकि, अभी भी truecaller पर काफी कमाल के फीचर्स उपलब्ध है जिसका इस्तमाल किया जा सकता है लेकिन truecaller पर अब कॉल रिकॉर्डिंग फीचर्स इस्तमाल करना नामुमकिन जैसा है। क्युकी truecaller अब कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नही दे सकता है। क्युकी वो गूगल की पॉलिसी के खिलाफ भी जा सकता है।
Truecaller थर्ड पार्टी ऐप जो प्लेस्टोर से भी बल्कि कही और से डाउनलोड किया गया है उस पर भी कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा देखने को नही मिलेगा। उसका रीजन है सभी थर्ड पार्टी ऐप मैन ऐप के सर्वर से कनेक्टेड होते है इसलिए अब इस फीचर्स का यूज भी कर पायेंगे।
सभी लेटेस्ट स्मार्टफोन में अभी तो कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा दिया जाता है। तो आप आपने मोबाइल का कॉल रिकॉर्डिंग फीचर्स का इस्तमाल कर सकते है लेकिन truecaleer का कॉल रिकॉर्डिंग अब भी किया जा सकता है।
🔴 Google की Policy क्या कहती है ?
आप सोच रहे होंगे की आखिर गूगल ने सभी प्लेस्टौर ऐप्स से कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा को बंद क्यों कर दिया। गूगल एक ट्रस्टेड प्लेटफार्म है और आपने यूजर्स का काफी अच्छा खयाल रखता है। इसी वजह से गूगल नही चाहता है की आप किसी का कॉल रिकॉर्डिंग करके उसका गलत इस्तमाल करे। इसी वजह से गूगल का यह पॉलिसी लागू किया गया है।
उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आ गया होगा।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।
Recent Comments