दोस्तो, इंस्टाग्राम पर अब यूट्यूब की तरह एड्स दिखाई देगा

इंस्टाग्राम एड्स से क्रिएटर पैसे कमा सकता है।

इंस्टाग्राम माइनटाइजेशन का नया टूल्स लेकर आनेवाला है

इंस्टाग्राम प्रोफाइल, पोस्ट के बीच में और स्टोरी पर एड्स दिखाएगा।

इस मोनेटाइजेशन टूल्स को "profile feed ads" कहा जायेगा।

क्रिएटर कभी भी एड्स को ऑन या ऑफ कर सकता है।

इंस्टाग्राम उस फीचर्स पर काम कर रहा है, जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

इस मोनेटाइजेशन टूल्स से क्रिएटर को पैसा दिया जायेगा।