कई बार स्मार्टफोन कंपनियां अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में उतारते समय कुछ कमियों को दूर करना भूल जाती हैं

वनप्लस स्माटफोन में रह गई थी कुछ कमियां जिसकी वजह से उसे काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी

कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च होता है तो कंपनियां कोशिश करते हैं कि उन्हें बेहतर से बेहतर फीचर्स ऑफर करें

कंपनी ने एक ऐसा कैमरा फिल्टर ऑफर कर दिया था जिसने लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया था

दरअसल इस कैमरा फिल्टर का नाम था मोनोक्रोम और इसमें दिक्कत यह थी कि जब आप इसके सामने कोई ऑब्जेक्ट रखते थे तो कैमरे की मदद से उस ऑब्जेक्ट के अंदर की चीजें दिखाई देने लगती थी

कैमरा फिल्टर आंशिक रूप से कपड़ों के अंदर भी देख सकता था

कंपनी ने रिव्यु के लिए जब लोगों को फोन बांटने थे उस दौरान यह गलती निकल के सामने आई थी

कंपनी ने फिर एक अपडेट पुशअप करके इस फिल्टर को रिमूव कर दिया था