व्हाट्सएप ने लेटेस्ट बीटा अपडेट में एक नया फीचर जोड़ा है जिससे यूजर्स गलती से डिलीट हुए मैसेज को रिकवर कर सकते हैं.
Whatsapp ने एक नया बीटा अपडेट लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स कुछ सेकेंड में डिलीट किए गए मैसेज को रिकवर कर सकेंगे.
हालांकि कुछ लकी यूजर्स को पिछले अपडेट में भी यही फीचर मिल सकता है. बीटा ट्रेल खत्म होने के बाद Whatsapp सभी यूजर्स के लिए नया अपडेट लॉन्च करेगा.
इस फीचर की मदद से आप गलती से डिलीट फॉर एवरीवन की जगह डिलीट फॉर मी हुए मेसेजेस को रिकवर कर सकेंगे
इस फीचर की मदद से यूजर गलती से Delete for everyone की जगह Delete for me हुए मेसेज को रिकवर कर सकेंगे। ऐसा करने के लिए यूजर्स को कुछ सेकंड्स का समय मिलेगा।
वॉट्सऐप अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने ट्वीट करके इस नए फीचर की जानकारी दी। WABetaInfo के अनुसार इस फीचर का नाम Undo delete message है
इस फीचर्स से गलती से डिलीट हुए मैसेज आसानी से रिकवर हो सकता है लेकिन कुछ सेकंड्स के अंदर।
आप किसी मैसेज को डिलीट फॉर मी करेंगे, आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप आ जायेगा. इसमें आपको डिलीट किए मैसेज को 'अन्डू' करने का ऑप्शन दिया जाएगा.