WhatsApp पर आनेवाले है तबाही फीचर्स – WhatsApp 5 Upcoming Updates | WhatsApp New Features 2022

WhatsApp पर आनेवाले है तबाही फीचर्स – WhatsApp 5 Upcoming Updates | WhatsApp New Features 2022

दोस्तो, व्हाट्सएप ने अभी कुछ टाइम पहले काफी अच्छे अच्छे फीचर्स लॉन्च किया है। अब व्हाट्सएप ने ऑफिशियल जानकारी दिया है की व्हाट्सएप की टीम और भी कई नए नए अपडेट्स पर काम करने वाला है। 

आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की वो कोन कोन से फीचर्स है जो व्हाट्सएप पर आनेवाले है। अगर आप एक एक फीचर्स को अच्छे से जानना चाहते है तो यह आर्टिकल अंत तक पढ़े।
🔴Message reactions: 
व्हाट्सएप ने अभी जस्ट कुछ समय पहले ही किसी भी मैसेज को इमोजी के साथ रिएक्ट करने की योजना बनाई है। यह सुविधा अभी तो सभी व्हाट्सएप यूजर्स के  लिए उपलब्ध कर दिया गया है। 
🔴Large File Sharing :
व्हाट्सएप पर मीडिया फाइल्स या फिर डॉक्यूमेंट्स सेंड करने का एक लिमिट है की 100एमबी से ज्यादा का फाइल्स हम किसी को शेर नही कर सकते है। और वीडियो 16 एमबी से ज्यादा का शेर नही हो सकता है।
व्हाट्सएप टीम अब इस लिमिटेशन को बढ़ाने वाला है फीचर्स अपडेट्स में आप 2 जीबी तक का फाइल्स शेर कर पाएंगे। यह सुविधा अभी विकास के अधीन है बहुत जल्द ही उपलब्ध होगा।
🔴Bigger group calls : 
व्हाट्सएप भविष्य में समूह कॉल की सीमा को 32 प्रतिभागियों तक बढ़ा देगा, लेकिन ध्यान दें कि समूह कॉल में प्रतिभागियों की सीमा भी कम हो सकती है, जो इस आधार पर भिन्न हो सकती है कि कॉल में हर कोई किस डिवाइस का उपयोग कर रहा है। यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध किया जायेगा।
🔴Admin Delete for everyone :
व्हाट्सएप ग्रुप के किसी भी मेंबर द्वारा किया गया मैसेज को ग्रुप एडमिन कभी कभी सभी के लिए डिलीट कर सकता है। यह सुविधा विकास के अधीन है। टेलीग्राम पर ग्रुप एडमिन किसी भी मैसेज को डिलीट कर सकता है बाद उसी तरीके से वो फीचर्स अब व्हाट्सएप भी लेकर आनेवाला है।
🔴Silently leave groups : 
दोस्तो, व्हाट्सएप पर हम किसी भी ग्रुप को छोड़ देते है तो सभी मेमेबर्स को पता चल जाता है की इसने ग्रुप को लीव कर दिया है। टेलीग्राम पर कोई ग्रुप को लीव करते है तो किसी को पता नही चलेगा। यह फीचर पर व्हाट्सएप टीम काम कर रही है बहुत जल्द आप व्हाट्सएप ग्रुप से साइलेंट लीव कर पायेंगे ।
ये सभी फीचर्स एवं सुविधाए अभी विकास के अधीन है। आने वाले अपडेट्स में यह सुविधाए सभी व्हाट्सएप यूजर्स को दिया जायेगा।
उम्मीद करता हु यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।
गूगल की बढ़ी चुनौतियां – भारत सरकार तय करने जा रही है जिम्मेदारी Facebook का नाम बदलना मार्क जुकरबर्ग को पड़ा भारी – संपति में आई भारी गिरावट Reels पर व्यूज और लाइक्स की बरसाद होगी – Instagram Reels Add Topics Update यूट्यूब से पैसा कमाने का नया और आसान तरीका – जाने ये रिपोर्ट उर्वशी रौतेला के बाद एक और भारतीय अभिनेत्री हुई नसीम शाह पर फिदा.. T20 वर्ल्डकप के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी लीक, फैन्स ने उड़ाया जमकर मज़ाक भारत में iPhone मिलेगा मात्र 18 हज़ार में – टाटा ग्रुप ने लिया नया फ़ैसला WhatsApp पर आपको किस किसने किया है Block – अब चलेगा पता तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़कर जा रहे एक्टर्स – जाने ये खास बाते IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारत को झटका – मोहम्मद शमी हुए बाहर One Plus का कैमरा देख सकता था कपड़ों के आर-पार – कंपनी ने गलती से ऑफर कर दी थी इतनी जबरजस्त तकनीक Petrol-Diesel Price Today: जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव वाहन में पिछली सीट पर बैठने पर भी लगाना होगा सीट बेल्ट – नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना Airtel के चार सस्ते प्लान्स – पूरे महीने चलेगा रिचार्ज, जानिए डिटेल्स YouTube वीडियो शुरू होने से पहले 1, 2 या 3 नहीं बल्कि देखने होंगे इतने ‘Ads’ – यूजर हुआ परेशान व्हाट्सएप यूजर्स हो जाए सावधान – हो रहा है फ्रॉड अमेरिका में हलचल – अचानक सोना हुआ बहुत सस्ता, क्या खरीदने का यही है सही मौका एक बार में डिलीट हो जाएंगे सारे फालतू ईमेल और खाली हो जाएगा स्टोरेज – जानिए कैसे व्हाट्सएप पर भेजने के बाद भी एडिट कर पाएंगे मैसेज | व्हाट्सएप लायेगा यह सुविधा मारुति की इस कार ने 30 दिनों में मचा दी तबाही – लॉन्च से पहले ही 53000 लोगों ने कर दिया बुक