WhatsApp Beta क्या है– WhatsApp Beta Version Download कैसे करें।
दोस्तो, व्हाट्सएप बीटा के बारे में आपने जरूर सुना होगा बेटा वर्जन ज्वाइन करने से व्हाट्सएप के सारे नए फीचर्स और अपडेट्स सबसे पहले बेटा टेस्टर को दिया जाता है टेस्टिंग के लिए और इसके बाद ही सभी नॉर्मल व्हाट्सएप यूजर्स को मिलता है
आज हम आपको बताएंगे कि बीटा वर्जन क्या है और बीटा वर्जन कैसे ज्वाइन करना है
WhatsApp Beta एक तरह का WhatsApp का ही Features होता है। इसका काम ये होता है कि जब भी कोई WhatsApp में नया फीचर लॉन्च होने को होता है। तो उसे सबसे पहले WhatsApp Beta Version में लॉन्च किया जाता है।
लॉन्च करने के बाद कम्पनी ये देखती है कि उस फीचर का Feedback यूजर द्वारा कैसा है। अगर उस फीचर का Feedback पॉजिटिव होता है। तो उसको व्हाट्सप्प में लॉन्च कर दिया जाता है।
और अगर उसका feedback negative आता है, तो कम्पनी उस फीचर में खामी को देखती है। और उस खामी को बाद में ठीक करने के बाद फिर से उस फीचर को लॉन्च कर देती है।
WhatsApp Beta में समय-समय पर नए-नए काफी Feature आते रहते हैं। अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आगे आपको बताया है
🔴व्हाट्सएप बीटा वर्जन क्या है ?
व्हाट्सएप बीटा वर्जन व्हाट्सएप के नए अपडेट्स और फीचर्स को टेस्ट करने का एक वर्जन है जो playstor और appstore दोनो पे ही उपलब्ध है बीटा वर्जन व्हाट्सएप का हर कोई यूजर्स ज्वाइन कर सकता है और इस्तमाल कर सकते है
🔴व्हाट्सएप बीटा वर्जन कैसे ज्वाइन करे ?
व्हाट्सएप बीटा वर्जन playatore या appstore से ज्वाइन करना संभव नहीं है क्युकी यहा बीटा वर्जन फुल हो चुका है ऐसा दिखता है
अब बात ये को आखिर बेटा वर्जन को ज्वाइन कैसे करे
व्हाट्सएप बीटा डाउनलोड करने के लिए google chrome brower को ओपन करे और सर्च करे ”whatsapp beta join”
अब Google playstore का पहला लिंक पर क्लिक करना है जो सबसे पहले दिखाई दे रहा है और कोई भी लिंक को ओपन नही करे वरना ये डाउनलोड नह
होगा
अब ज्वाइन बेटा पर क्लिक करने के बाद आसानी से बेटा verson डाउनलोड कर सकते है
बेटा verson ज्वाइन करने के बाद ऐसा पेज दखाई देगा लेकिन अब यहां से आप रिटन जा सकते है क्युकी playsote पर बेटा verson डाउनलोड हो जायेगा
🔴Whatsapp Beta Program को Leave कैसे करे ?
आपने Whatsapp Beta को join कर लिया है और आप अब इस Program से बहार निकल ना साहते है तो इस Program से बहार निकल ना बहुत ही आसान है बस आपको में जेसे बताता हु आपको वेसे वेसे करते जाना है
Playstore पर जाने के बाद leave beta program पर क्लिक कर दीजिए तो आपने आप ही beta program खतम हो जायेगा और नॉर्मल व्हाट्सएप रहेगा
मेने इस आर्टिकल में WhatsApp Beta के बारेमे बहुत सारी जानकारी दियी है की WhatsApp Beta क्या है और इसका इस्तमाल कैसे करे ये सब कुस मेने इस आर्टिकल में बताया है
उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा
Related
Recent Comments