WhatsApp Beta क्या है – WhatsApp Beta Version Download कैसे करे ?
बहुत यूजर्स ऐसे होंगे जिन्हे WhatsApp Beta Version Kya Hai के बारे में शायद ही पता होगा। इसलिए यहां व्हाट्सप्प बीटा वर्जन क्या है और WhatsApp Beta Version Kaise Download Kare की पूरी प्रोसेस बताने जा रहा हूँ।
यह WhatsApp की ही एक सर्विस है। जब भी WhatsApp पर कोई नया फ़ीचर आता है तो वह सबसे पहले WhatsApp Beta Version पर ही आता है। इसमें कंपनी आने वाले नए फीचर्स को टेस्ट करने के लिए यूजर्स को इस्तेमाल करने के लिए देती है। Users इन फीचर्स का इस्तेमाल करके अपने रिव्यु देते है और कंपनी को बताते है। अगर किसी फीचर्स में कोई बग है तो कंपनी उसे सही करके फिर से रिलीज करती है।
🔴WhatsApp Beta Tester Kaise Bane ?
दोस्तो, प्लेस्टोर पर बीटा वर्जन ज्वाइन नही होता है इसके लिए आपको गूगल का इस्तमाल करना होगा
गूगल पर जाने के बाद whatsapp beta program टाइप करना है तो पहले जो play Store का लिंक दखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
अब succesfully आपका व्हाट्सएप पर बीटा वर्जन ज्वाइन हो गया है जब कोई नया अपडेट या सुविधा होंगी तो प्लेस्टर के माध्यम से आप तक पहोचाई जायेगी।
उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Recent Comments