WhatsApp Blur Tool Update | Whatsapp New Feature
Image Credit (WABETAINFO)
दोस्तो, व्हाट्सएप एक नए ब्लर टूल पर काम कर रहा है स्क्रीनशॉट में दिखाई देगा की जब व्हाट्सएप स्टेटस में कोई इमेज है और उसी इमेज पर कोई खानगी जानकारी उपलब्ध है और उसको आप किसी और के साथ साजा भी करना चाहते है तो यह फीचर्स आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा
जब किसी और को यह स्टेटस दिखाई देगा तब ब्लर किए गए हिस्से में कुछ दिखाई नहीं देगा
नया ड्राइंग एडिटर में ब्लर इफेक्ट यूजर्स की निजी जानकारियां को छुपाने में यूजर्स की मदद करेगा यह फीचर्स अभी विकास अधीन है इसको बहुत जल्द ही उपलब्ध किया जायेगा
व्हाट्सएप स्टेटस में ब्लर सुविधा सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जायेगा लेकिन यह फीचर्स अभी विकास अधीन है तो इंतजार करना पड़ेगा
WABETAINFO के रिपोर्ट अनुसार यह सुविधा पर व्हाट्सएप टीम काम कर रहा है इसको जल्द व्हाट्सएप पर उपलब्ध किया जायेगा सबसे पहले यह सुविधा बेटा टेस्टर को टेस्टिंग की लिए दिया जायेगा और उसके बाद सभी यूजर्स के लिए यह फीचर्स उपलब्ध किया जायेगा
उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Recent Comments