WhatsApp Chat Modification 2022 | WhatsApp Chat Edit Kaise Kare | How To Edit WhatsApp Chat 2022
नमस्कार दोस्तों, व्हाट्सएप तो आज हम सभी लोग इस्तमाल करते हैं। व्हाट्सएप के कुछ खास फीचर्स हमारे डेली रूटीन में काफी कम आते है। व्हाट्सएप की वजह से हमारा काफी काम आसान बन गए हैं। लेकिन अभी व्हाट्सएप पर कुछ ऐसे फीचर्स की कमी है जिसकी हमे सख्त जरूरत है। लेकिन बताया गया है व्हाट्सएप पर वो फीचर्स कभी देखने को भी नही मिलेगा।
🔴Chat Modification क्या होता है ?
व्हाट्सएप पर कुछ लोगो को जरूरत होती है की वो किसी को भेजे हुए मैसेज को मोडिफाई करे उसको भेजने के बाद एडिट करे। टेलीग्राम मैसेज ऐप पर एक बार भेजे गए मैसेज को आसानी से जब चाहे एडिट किया जा सकता है। लेकिन बात करे व्हाट्सएप की तो यह सिक्योरिटी काफी टाइट है। एक बार भेजे गए मैसेज को दोबारा एडिट किया नहीं जा सकता है।
🔴 Whatsapp chat modify कैसे करे ?
दोस्तो, व्हाट्सएप पर तो चैट मोडिफाई करने का कोई भी फीचर या ऑप्शन देखने को हमे भी मिलता है। उसके बाद भी कुछ लोगो को अगर व्हाट्सएप चैट मॉडिफिकेशन के बारे में जानना है तो आज हम आपको बताने वाले है की कौन कौन से तरीके है जिससे टेलीग्राम की तरह व्हाट्सएप मैसेज को एडिट किया जा सकता है।
व्हाट्सएप चैट मोडिफाई करने के लिए आपको आपने व्हाट्सएप का सारा डाटा गवाना पड़ेगा क्युकी यह कोई आसान काम नही होने वाला है। इसके लिए आपको अलग से व्हाट्सएप को इंस्टॉल करना होगा। उसके बाद उसमे अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा तभी जाके आप एक जगह से व्हाट्सएप चैट को मोडिफाई कर सकते है।
अब आप बोलेंगे भाई हमे दोनो साइड से चैट को मोडिफाई करना है तो दोस्तो यह पॉसिबल नही होगा। टेलीग्राम का अपना एक खुद का अलग से फीचर्स है इसलिए उसमे चैट मोडिफाई होता है। लेकिन व्हाट्सएप पर ऐसी कोई भी सुविधा नही है। हम जो आपको तरीका बताने वाले है वो भी ओरिजनल व्हाट्सएप से भी होता है क्युकी व्हाट्सएप पर कोई भी ऐसी सुविधा नही है।
व्हाट्सएप चैट को आप अपनी और से आसानी से मोडिफाई कर सकते है लेकिन दोनो साइड से मोडिफाई करना बिलकुल आसन नही है इसलिए लोग जो चीज आसानी से न मिले उसी के पीछे ज्यादा पागल होता है।
🔴 WhatsApp डाउनलोड कहा से करे ?
व्हाट्सएप चैट मोडिफाई करने का व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आपको हमारे टेलीग्राम चैनल का विजिट करना होगा। तभी आप व्हाट्सएप को डाउनलोड कर पाएंगे।
यहां से डाउनलोड करे :
ऊपर दिए गए टेलीग्राम लिंक से आप उस व्हाट्सएप को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर रजिस्टर करके आप आसानी से चैट मोडिफाई कर सकते है। लेकिन नॉर्मल व्हाट्सएप से आप चैट मोडिफाई नही कर सकते है।
उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा।।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।
GOOD
Where i download whatsapp chat modification
Hidxigdccjvilchkx
Hi