WhatsApp Community Update 2022 | WhatsApp Community Feature
🔴क्या है ‘WhatsApp Community’ ?
दोस्तो, व्हाट्सएप ग्रुप सिर्फ 256 मेंबर्स जोड़ने की अनुमति देता है उसके अलावा ज्यादा मेंबर्स एड नही होता है तो Community अब ज्यादा मेंबर्स जोड़ने की अनुमति देगा वैसे यह कोई ग्रुप नही है यह एक व्हाट्सएप समुदाय है जिसके भीतर आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप को जोड़ सकते हैं
आसन तरीके से बताने की कोशिश करता है व्हाट्सएप ग्रुप 256 मेंबर्स जोड़ने की अनुमति देता है तो आपके पास एक ही श्रेणी के कुछ और भी ग्रुप है तो आप उन सबको ‘Community’ जोड़ सकते है सभी ग्रुप के मेंबर्स एक ही समुदाय पर एड हो सकते है और ग्रुप पर चैटिंग और फोटो, विडियोज भेज सकते है जैसे एक ग्रुप पर होता है
व्हाट्सएप समुदाय का सीधा मतलब है की अब व्हाट्सएप पर काफी सारे मेंबर्स को एक साथ जोड़ा जा सकता है
🔴कहा मिलेगा ‘WhatsApp community’ ?
जैसा कि आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, लोग एक कम्युनिटी चैट बना पाएंगे। बताया यह गया है की जो व्हाट्सएप समुदाय का एडमिन होगा उसके पास काफी सुविधाएं होगी समुदाय को मैनेज करने के लिए
यहां इस स्क्रीनशॉट में, आप समुदाय आइकन के लिए एक अलग लेआउट भी देख सकते हैं समुदाय आइकन समूह चैट से समुदाय को अलग करने के लिए गोल किनारों के साथ वर्गाकार होते हैं ग्रुप और बाकी के कॉन्टैक्ट से काफी अलग होगा जिससे वो समुदाय के रूप में अलग दिखाई देगा
🔴‘WhatsApp ‘Community’ पर मेंबर्स कैसे जोड़े
जब आप किसी समुदाय में शामिल होते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप समुदाय के सभी समूहों को तुरंत संदेश भेज सकते हैं, लेकिन भविष्य में और उद्देश्यों की खोज की जाएगी और सभी उद्देश्य को ध्यान में लेते हुए ही एड हो पाएंगे
🔴यह सुविधा कब उपलब्ध होगी ?
व्हाट्सएप समुदाय सुविधा अभी उपलब्ध नही है इस फीचर के ऊपर व्हाट्सएप टीम काम कर रही है बहुत ही जल्द इस सुविधा को android और ios दोनो व्हाट्सएप पर उपलब्ध की जाएगी सबसे पहले यह सुविधा बीटा टेस्टर को दिया जायेगा टेस्टिंग के तौर पर उसके बाद ही सभी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जायेगा
🔴अलग होगा ‘WhatsApp Community’ ?
व्हट्सएप ग्रुप एवं कम्युनिटी से व्हाट्सएप ग्रुप काफी अलग होगा इसकी प्राइवेसी पॉलिसी पर एडमिन के पास ज्यादा अधिकार होगा और समुदाय का प्रोफाइल फोटो भी कुछ स्क्वायर टाइप का होगा जिससे वो सबसे अलग दिखाई देगा
आशा करते है यह आर्टिकल से आपको व्हाट्सएप ‘Community’ के बारे सब अच्छे से समझ आ गया है इस ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे..
————Thanks you———-
Recent Comments