WhatsApp is testing sharing media files up to 2GB in size – हिंदी में समझे

WhatsApp is testing sharing media files up to 2GB in size – हिंदी में समझे

दोस्तो, व्हाट्सएप पर हम अभी के लिए 100 एमबी से बड़ी मीडिया फ़ाइलों को शेर करना संभव नहीं है क्योंकि यह वर्तमान सीमा है।

WhatsApp पिछले कुछ दिनों में एक छोटा परीक्षण शुरू कर रहा है और कुछ लोग अब 2GB तक की मीडिया फ़ाइलें शेर कर सकते हैं। यह केवल अर्जेंटीना में उपलब्ध है और कुछ निश्चित संख्या में बीटा टेस्टर तक सीमित है। हम यह भी नहीं जानते हैं कि व्हाट्सएप भविष्य में इसी फीचर को और लोगों के लिए रोल आउट करने की योजना बना रहा है। क्योंकि यह एक टेस्ट है। व्हाट्सएप परीक्षण के बाद देखते है की क्या होता है।

            Image Credit – WABETAINFO

ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट ios के लिए व्हाट्सएप से लिए गए हों 2GB तक की मीडिया फ़ाइलों को साझा करने की क्षमता कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध है जो अर्जेंटीना में एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप बीटा का उपयोग करते हैं।
अभी के लिए भले ही लिमिट 100एमबी का हो लेकिन WABETAINFO के रिपोर्ट के अकॉर्डिंग यह सुविधा को अर्जेंटीना में उपलब्ध कर दिया गया है। इसका मतलब है की अब बाकी को कंट्री में भी यह सुविधा को जल्द ही उपलब्ध किया जा सकता है और व्हाट्सएप यूजर्स अब 100एमबी से ज्यादा का फाइल शेर कर सकते हैं।
अगर यह सुविधा को बाकी को कंट्री पर उपलब्ध किया जाता है तो सबसे पहले ios व्हाट्सएप के बेटा यूजर्स के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी और उसके बाद एंड्रॉयड पर भी परीक्षण करने के बाद ही यह सुविधा को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जा सकता है लेकिन इसमें अभी कोई सच्चाई नही है को इंडियन व्हाट्सएप यूजर्स के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध किया जायेगा या फिर नही।
उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।

गूगल की बढ़ी चुनौतियां – भारत सरकार तय करने जा रही है जिम्मेदारी Facebook का नाम बदलना मार्क जुकरबर्ग को पड़ा भारी – संपति में आई भारी गिरावट Reels पर व्यूज और लाइक्स की बरसाद होगी – Instagram Reels Add Topics Update यूट्यूब से पैसा कमाने का नया और आसान तरीका – जाने ये रिपोर्ट उर्वशी रौतेला के बाद एक और भारतीय अभिनेत्री हुई नसीम शाह पर फिदा.. T20 वर्ल्डकप के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी लीक, फैन्स ने उड़ाया जमकर मज़ाक भारत में iPhone मिलेगा मात्र 18 हज़ार में – टाटा ग्रुप ने लिया नया फ़ैसला WhatsApp पर आपको किस किसने किया है Block – अब चलेगा पता तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़कर जा रहे एक्टर्स – जाने ये खास बाते IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारत को झटका – मोहम्मद शमी हुए बाहर One Plus का कैमरा देख सकता था कपड़ों के आर-पार – कंपनी ने गलती से ऑफर कर दी थी इतनी जबरजस्त तकनीक Petrol-Diesel Price Today: जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव वाहन में पिछली सीट पर बैठने पर भी लगाना होगा सीट बेल्ट – नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना Airtel के चार सस्ते प्लान्स – पूरे महीने चलेगा रिचार्ज, जानिए डिटेल्स YouTube वीडियो शुरू होने से पहले 1, 2 या 3 नहीं बल्कि देखने होंगे इतने ‘Ads’ – यूजर हुआ परेशान व्हाट्सएप यूजर्स हो जाए सावधान – हो रहा है फ्रॉड अमेरिका में हलचल – अचानक सोना हुआ बहुत सस्ता, क्या खरीदने का यही है सही मौका एक बार में डिलीट हो जाएंगे सारे फालतू ईमेल और खाली हो जाएगा स्टोरेज – जानिए कैसे व्हाट्सएप पर भेजने के बाद भी एडिट कर पाएंगे मैसेज | व्हाट्सएप लायेगा यह सुविधा मारुति की इस कार ने 30 दिनों में मचा दी तबाही – लॉन्च से पहले ही 53000 लोगों ने कर दिया बुक