WhatsApp is working on cover photos | whatsapp cover photos update | whatsapp new update 2022
Image Credit – WABETAINFO https://twitter.com/WABetaInfo?t=tRwQHpfRyBEN96p7Ow8b9g&s=09)
दोस्तो Whatsapp समय समय पर नए फीचर और अपडेट करता रहता है को यूजर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है और ये बेहद जरूरी भी है
कुछ इसी तरह से व्हाट्सएप एक नए फीचर के ऊपर काम कर रहा है जिसका नाम है “cover photos” अब आप आपने व्हाट्सएप पर कवर फोटो भी लगा सकते है
दरअसल, व्हाट्सएप बिजनेस आप पर यह फीचर विकसित किया जा रहा है, और यह नॉर्मल व्हाट्सएप यूजर अकाउंट के लिए नहीं है। जब बीटा टेस्टर के लिए यह सुविधा चालू होती है, तो आपकी व्यावसायिक प्रोफ़ाइल सेटिंग में कुछ बदलाव होंगे जो बिजनेस अकाउंट के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे
ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट पर आप देख सकते है को प्रोफाइल फोटो के पीछे ही एक कैमरा का बटन दिया गया है थी एक नया फीचर होगा इस बटन पर क्लिक करके बिजनेस प्रोफाइल के लिए कोई भी कवर फोटो लगाया जा सकता है
कवर फोटो किस काम के लिए है ?
दोस्तो, व्हाट्सएप बिजनेस एक ऐसा ऐप है जिस पर काफी यूजर्स अपना बिजनेस कर रहे है और कवर फोटो लगा कर आपने बिजनेस प्रोफाइल को और भी अच्छा डिजाइन किया जा सकता है इसलिए ये फीचर बिजनेस व्हाट्सएप के लिए है
कवर फोटो कैसे लगाते है ?
दोस्तो, यह कवर फोटो की सुविधा अभी अंडर डेवलपमेंट है व्हाट्सएप की टीम कवर फोटो फीचर के ऊपर काम कर रहा है यह फीचर कब उपलब्ध किया जायेगा यह कोई नई बता सकता है
कवर फोटो सुविधा कब उपलब्ध होगी ?
कवर फोटो सुविधा बहुत जल्द ही व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के उपलब्ध की जाएगी और सबसे पहले टेस्टिंग के तौर पर beta tester को दिया जायेगा उसके बाद सभी के लिए उपलब्ध होगा
बीटा टेस्टर्स के लिए यह सुविधा उपलब्ध होने पर इस वेबसाइट पर आपको इनफॉर्म किया जायेगा
उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा
———————–Thanks You———————–
Recent Comments