WhatsApp Message Reactions Not Showing | How To Enable WhatsApp Message Reactions
दोस्तो, व्हाट्सएप इस साल काफी अच्छे अच्छे और नए नए सुविधाए उपलब्ध कर रहा है। व्हाट्सएप पर कोई सुविधा उपलब्ध किया जाता है तो वो एक साथ सभी यूजर्स को नही मिलता है क्युकी नए फीचर में कोई प्रोब्लम या बग हो सकता है और व्हाट्सएप सर्वर क्रैश होने की संभावना बन जाती है। इसलिए व्हाट्सएप नए फीचर पहले बीटा टेस्टर को टेस्टिंग के लिए देता है उसमे सभी अच्छे से कम कर रहा होता है तो उसके बाद स्टेबल सुविधा सभी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाता है।
व्हाट्सएप ने एक नई सुविधा उपलब्ध किया है जिसमे आप किसी भी मैसेज को इमोजी के साथ रिएक्ट कर सकते है। हालांकि व्हाट्सएप इस सुविधा पर काम कर रहा था और अब सभी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए मैसेज रिएक्शन को उपलब्ध कर रहा है।
🔴 WhatsApp message Reaction :
व्हाट्सएप मैसेज रिएक्शन में 6 अलग अलग इमोजी के जरिए किसी भी मैसेज को इमोजी के साथ रिएक्ट किया जा सकता है। यह सुविधा टेलीग्राम messanger ऐप पर पहली से ही उपलब्ध है अब व्हाट्सएप भी इस सुविधा को लेकर आया है।
मैसेज रिएक्शन में आप कोई मैसेज आता है तो उस मैसेज पर टैप करके अलग अलग 6 इमोजी के साथ रिएक्ट कर सकते है
यह सुविधा के ऊपर व्हाट्सएप ने काफी लम्बे समय से कम करने के बाद यह फीचर्स को रिलीज किया है उसके बाद भी अभी कुछ इस व्हाट्सएप यूजर्स है जिनको यह सुविधा प्रदान भी किया गया है। आज हम आपको बताने वाले है की व्हाट्सएप मैसेज रिएक्शन सुविधा को कैसे उपलब्ध करना है।
🔴 Message Reaction कैसे Enable करे :
दोस्तो, व्हाट्सएप पर कोई नई सुविधा अति है तो वो बेटा टेस्टर के पास टेस्ट होती है यानी की बेटा टेस्टर को कोई भी नई सुविधा सबसे पहले दिया जाता है। उसके बाद ही सभी व्हाट्सएप यूजर्स को यह सुविधा दिए जाता है।
व्हाट्सएप का नए संस्करण में ही नई सुविधा को उपलब्ध किया जाता है। व्हाट्सएप मैसेज रिएक्शन को सभी के लिए रोल आउट कर दिया गया है लेकिन कुछ व्हाट्सएप यूजर्स को यह सुविधा का लाभ नही मिला है।
व्हाट्सएप मैसेज रिएक्शन सुविधा उपलब्ध करने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप को एक बार आपने मोबाइल से डिलीट करना है और नया व्हाट्सएप को playstore से इंस्टॉल करना है। ऐसा करने से आपके व्हाट्सएप का पुराना संस्करण डिलीट हो जायेगा और नया संस्करण इंस्टॉल होगा। नए संस्करण पर व्हाट्सएप रिएक्शन सुविधा आपके व्हाट्सएप पर उपलब्ध हो जायेगा।
अगर ऐसा करने के बावजूद भी आपके व्हाट्सएप पर रिएक्शन सुविधा उपलब्ध नही होता है तो आपको व्हाट्सएप बेटा वर्जन इंस्टॉल कर लेना है तो यह सुविधा आपके व्हाट्सएप पर तुरंत उपलब्ध हो जायेगा।
🔴 WhatsApp Beta कैसे ज्वाइन करें ?
वैसे तो कोई भी ऐप का बेटा टेस्टर बनने के लिए playstore पर ज्वॉइन बेटा का ऑप्शन मिल जाता है लेकिन व्हाट्सएप पर आपको बेटा प्रोग्राम फुल दिखाया जायेगा। क्योंकि व्हाट्सएप के पास पहले से ही काफी सारे बेटा टेस्टर उपल्बद है। इस कंडीशन में आपको नीचे दिए गए लिंक से व्हाट्सएप का बेटा वर्जन ज्वाइन किया जा सकता है
ऊपर दिए लिंक से आप आसानी से व्हाट्सएप बेटा वर्जन ज्वाइन कर सकते है इसमें पूरी जानकारी बताया गया है।
उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।
Related
Recent Comments