WhatsApp New Design Update | नया यूआई – वाइस कॉल
🔴नया यूआई – वाइस कॉल
दोस्तो, व्हाट्सएप आपने यूजर्स के लिए आए दिन कुछ नए नए बदलाव करता है इस बार वाइस कॉल के लिए एक नया यूआई देखने को मिला है जिसका लुक और डिजाइन काफी अच्छे से किया गया है जैसे की ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में आप देख पा रहे है यह जानकारी WABETAINFO के माध्यम से बताया गया है
जैसा कि आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं | जब आप ग्रुप कॉल में होते हैं तो व्हाट्सएप ने इंटरफ़ेस को फिर से डिज़ाइन किया है।
इसके अलावा, इस नए यूआई में एक वॉलपेपर वॉयस कॉल शामिल हैं
🔴अधिक और महत्वपूर्ण जानकारी :
दोस्तो, यह सुविधा बिलकुल नया बनाया गया है यह नया यूआई अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नही है
यह सुविधा आज कुछ iOS बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है। और बात करे Android की तो यह सुविधा अभी बीटा टेस्टर के लिए भी उपलब्ध नही है
यह सुविधा भविष्य में सभी के लिए उपलब्ध किया जा सकता हैं लेकिन इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नही है
यदि आप भविष्य व्हाट्सएप अपडेट और नई नई सुविधाओं के बारे में अधिक जानना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे हम आपको इसी तरह की जानकारियां देते है|
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Recent Comments