WhatsApp New QR Code Update | WhatsApp QR Code Delete Kaise Kare | How To Remove WhatsApp QR Code
व्हाट्सप्प पर कुछ ही पहले QR Code वाला अपडेट आया जिससे बहोत सारे लोग परेशान हो गए है और
QR Code डिलीट भी करना चाहते है चाहते है क्युकी उन्हें डर है कही उनका WhatsApp हैक तो नहीं है
पर मई आपको आज बताने वाला हु WhatsApp QR Code की सच्चाई की फीचर किस लिए आया है और इसका क्या काम है
1 सबसे पहले बात करते है के WhatsApp QR Code कहा दीखता है ?
जैसे ही आप whatsapp के 3 डॉट पर क्लिक लेरके सेटिंग में जाते है तो आपको प्रोफाइल के सामने ही QR Code का ऑप्शन दिख जाता है,
2 क्यों आता है QR Code का ऑप्शन ?
ये whatsapp का नया फीचर है जो सभी को मिला है और इसका इस्तेमाल हर कोई अपने व्हॉटसएप्प में कर सकता है,
3 कैसे काम करता है QR Code ?
व्हाट्सप्प QR Code का इस्तेमाल कांटेक्ट नंबर सेव करने के लिए किया जाता है
जैसे आपने किसीको आपका QR Code सेंड किया तो अब उसको आपका नंबर या नाम एंटर करने की ज़रुरत नहीं है
बस वह आपके QR Code को स्कैन करेंगे और आपका नाम और नंबर उसके मोबाइल में सेव होजाएंगे बिना कुछ टाइप करे,
4 QR Code का इस्तेमाल कैसे करे ?
ये बहोत आसान है बस आपको व्हाट्सप्प में जाना है और सेटिंग में जाकर प्रोफाइल के सामने वाले QR Code पर क्लिक करना है वहा आपको 2 ऑप्शन देखने मिलजाते है पहला आपका QR Code आपको दिखेंगा जिसे आप किसीको भी शेयर करके उसके कांटेक्ट में ऐड होसकते है
दूसरा ऑप्शन होगा स्कैन का जिसपर क्लिक करके आप किसीका भी QR Code स्कैन कर सकते है चाहे डायरेक्ट या इमेज सर्च करके,
सबसे ज़्यादा पूछे जाने वाला सवाल क्या इससे कोई भी हमारे व्हाट्सप्प को हैक कर सकता है ?
इसका जवाब तो मेरे हिसाब से नहीं है
पर फिर भी मैंने आपको पूरी तरह समझा दिया है के ये किस काम में आने वाला फीचर है
तो इससे आप खुद भी समझ सकते है के इससे आपको डरने ज़रुरत नहीं है
Recent Comments