Whatsapp Profile कौन कौन देखता हैं कैसे पता करे | Who Visited My WhatsApp Profile 2022
आज के टाइम पर हर कोई Whatsapp चलाते हैं, जरूर चलाते होंगे। ऐसे समय मे आज लगभग हर स्मार्टफोन यूजर्स Whatsapp का यूज करता हैं। अगर आप भी व्हाट्सप्प चलाते हैं तो आप अपनी प्रोफाइल को अपडेट भी करते होंगे, लेकिन किसी तरह से आपको ये पता चल जाए की आपकी Whatsapp Profile कौन कौन देखता हैं तो किनता मजा आएगा।
दोस्तो, आपकी व्हाट्सएप प्रोफाइल कौन कौन देखता है यह पता लगा पाना मुस्किल ही नही बल्कि नामुमकिन है क्युकी व्हाट्सएप प्रोफाइल कोन कोन देखता है वो देखने की यूजर्स को अनुमति नही देता है क्युकी इसमें प्राइवेसी रिस्क होता है और व्हाट्सएप अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत ही शक्त है इसलिए वो नही चाहता है को यूजर्स इस बात का पता लगा पाए।
लेकिन कुछ ऐसी थर्ड पार्टी ऐप है प्लेस्टोर पर को दावा करती है यही की हम आपको बता सकते है को आपकी व्हाट्सएप प्रोफाइल कौन कौन देखता है और किस टाइम पर देखता है अगर आप प्लेस्टार पर सर्च करते है who visited my whatsapp profile तो ढेर सारी फेक ऐप्स उपलब्ध है लेकिन यह किसी काम की नही होती है यह ऐप्स सिर्फ आपका यानि यूजर्स का डाटा को कलेक्ट करती है
यह स्क्रीनशॉट पर आप लोग देख पा रहे है को इसी ऐप्स जो यह दावा करती है व्हाट्सएप प्रोफाइल की लिस्ट देने की। जब कोई अंजान यूजर्स इसी ऐप्स देखता है तो इससे आपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर लेता है और अपना पूरा डाटा इसी फ्रॉड ऐप्स को दे देता है और बदले में यह ऐप्स कोई काम भी नही करती है। इस तरह की ऐप्स सिर्फ और सिर्फ आपके मोबाइल के सारे कॉन्टैक्ट्स को बार बार रिफ्रेश करके आपको दिखायेगा जबकि आपने कभी उनसे चैट भी नही की होगी इस तरह के कॉन्टैक्ट दखाई जायेंगे।
इस आर्टिकल के माध्यम से में आपको यही बताया कि आपको इस तरह को ऐप्स को डाउनलोड भी करना नही है क्युकी यह सिक्योरिटी के लिए हानिकारक है आपका डाटा कैच कर सकती है।
उम्मीद करता हु मेरी बाते आपको अच्छे से समझ में आ गई होंगी।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Related
Recent Comments