WhatsApp Red Alert – Red heart Emoji भेजा तो होगी जेल और 20 लाख का जुर्माना
सऊदी अरब में रेड हार्ट इमोजी भेजने से यूजर्स को जेल हो सकती है
व्हाट्सएप और इसी तरह के सोशल मीडिया है जिसमे काफी सारे इमोजी देखने को मिल जाते है और हम सभी इमोजी का अलग अलग रिएक्शन देने के लिए इस्तमाल करते है और कुछ इमोजी गलत भी होते है इसका डबल मीनिंग के लिए इस्तमाल होता है
सऊदी अरब में रेड हार्ट इमोजी को डबल मीनिंग इमोजी बताया गया है उन्होंने यूजर्स को उनकी सहमति के बिना किसी के साथ बातचीत में शामिल न होने की चेतावनी देते हुए कहा कि लाल दिल इमोजी का उपयोग को यौन इरादे के साथ एक इशारे के रूप में इस्तमाल किया जा सकता है।
सऊदी अरब में व्हार्सएप पर रेड हार्ट इमोजी भेजने से उपयोगकर्ता को जेल हो सकती है, ऐसा कानून बनाया गया है
सऊदी कानून के मुताबिक अगर भेजने वाला दोषी पाया जाता है तो उस व्यक्ति को दो से पांच साल की जेल और एक लाख सऊदी रियाल उसको इंडियन रूपीज में 19,90,328 रुपये का जुर्माना हो सकता है।
अगर कोई यूजर्स बार-बार उल्लंघन करता है तो जुर्माना बढ़ाया जा सकता है 300,000 सऊदी रियाल यानि की 59,70,984 रुपये तक पहुंच सकता है और पांच साल की जेल हो सकती है।
सऊदी अरब में यह पहली बार नहीं है जब सऊदी अरब ने इस तरह के नियमों की घोषणा की है। पिछले साल में भी यह बताया गया था कि सऊदी अरब में, एक व्यक्ति को व्हाट्सएप ग्रुप से हटाने पर उस व्यक्ति को 500,000 सऊदी रियाल यानि की 99,51,641 रुपये के जुर्माने के साथ गिरफ्तार किया जा सकता है
यह कानून सिर्फ सऊदी अरब में ही सीमित है और किसी भी देश में इस कानून से कोई लेनादेना नही है आर्टिकल के माध्यम से यह जानकारी हमने सिर्फ आपको बताने की लिए है हमारा और कोई इरादा नहीं है |
आपका बहुत बहुत धन्यवाद |
Recent Comments