WhatsApp Released Pause And Resume Voice Recording Update | WhatsApp New Update 2022
दोस्तो, व्हाट्सएप पर हमे हर बार नए नए अपडेट्स एवं सुविधाएं मिलती रहती है को यूजर्स का व्हाट्सएप यूज करने का अनुभव को और ज्यादा अच्छा कर देता है व्हाट्सएप पर अभी भी कुछ इसी सुविधाएं की कमी है जो यूजर्स को बेहद जरूरी है। हालांकि व्हाट्सएप समय समय पर इस अपडेट लाता है और यूजर्स को जरूरियातो को पूरी करने की कोशिश करता है। इस बारे व्हाट्सएप ने एक ऐसी सुविधा उपलब्ध की है जो यूजर्स के लिए काफी ज्यादा काम में आनेवाली है।
दोस्तो, व्हाट्सएप पर कोई भी वाइस मैसेज को रिकॉर्ड करने के बाद उसको हम चेक नही कर सकते है क्युकी वो रिकॉर्ड होने के बाद ऑटोमैटिक सेंड हो जायेगा अगर हमे पता करना है को उस मैसेज पर आखिर क्या रिकॉर्ड हुआ है तो वो सुविधा अब तक व्हाट्सएप पर उपलब्ध नही होती थी और हम वाइस मैसेज को प्ले नही कर सकते थे। हालांकि वो वाइस मैसेज को सेंड करने के बाद हम उसको आसानी से प्ले कर सकते है।
🔴 WhatsApp Play And Resume Voice Messages :
व्हाट्सएप अपडेट्स को ट्रैक करने वाला वेबसाइट WABETAINFO के अकॉर्डिंग व्हाट्सएप एक सुविधा उपलब्ध करने जा रहा है की अब आप व्हाट्सएप पर वाइस मैसेज को प्ले और रिज्यूम करने के बाद सेंड कर सकते है
व्हाट्सएप वाइस मैसेज प्ले और रिज्यूम सुविधा को पहले भी उपलब्ध किया गया था लेकिन कुछ बग होने की वजह से व्हाट्सएप ने इस सुविधा को वापस ले लिया था लेकिन अब एक नया अपडेट व्हाट्सएप बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया है जिसमे अब यूजर्स किसी भी वाइस मैसेज को भेजने से पहले प्रिव्यू कर सकते है
🔴यह सुविधा कब उपलब्ध होगी ?
WABETAINFO के अनुसार यह सुविधा बेटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया गया है अगर आप व्हाट्सएप के एक बीटा यूजर्स है तो यह सुविधा का आप लाभ ले सकते है।
सभी व्हाट्सएप के नॉर्मल यूजर्स के लिए यह सुविधा आनेवाले कुछ दिनों में उपलब्ध किया जायेगा।
उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आयेगा।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Related
Recent Comments